Site icon Tejas khabar

इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले
इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

इटावा । जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 32 और लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।सोमवार को सबसे ज्यादा शहर में 21 मामले सामने आए हैं।

यह भी देखें… 5 राफेल विमानों की खेफ 29 जुलाई को भारत पहुँचेगी

इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज

सोमवार को अकेले इटावा शहर के बाजार क्षेत्र के होमगंज में 5 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। शहर के ही कटरा शमशेर खां, श्री नगर व पुरबिया टोला में चार-चार तथा सीएचसी भरथना व ज्योति नगर में तीन-तीन केस कोरोना पाॅजिटिव आए। महावीर नगर, यादव नगर, कचहरी काॅलोनी, बराही टोला, अशोक नगर, अजबपुर, स्टेशन रोड, सैफई यूनिवर्सिटी व महलई टोला में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया।

यह भी देखें… हरियाणा की खट्टर सरकार ने गाँधी , नेहरू परिवार की संपत्तियों के जाँच के दिये आदेश

संक्रमितों के ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ रही

सोमवार को 32 नए पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 633 हो गई है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि जिन इलाकों में कोरोना के मामले सामने आए हैं उनको सेनेटाइज करवा कर सील किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 का सर्वे कर रही है। सर्वे में जिन लोगों में कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है।

यह भी देखें… औरैया : दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान ‌मौत

Exit mobile version