पुलिस लाइन में दो बेटों के साथ पिता मिले संक्रमित, अजीतमल तहसील परिसर में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव
औरैया। औरैया जिले में कोरोना संक्रमण फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिले में 28 नए पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें एनटीपीसी के एक सीनियर ऑफिसर भी शामिल हैं। पुलिस लाइन औरैया में दो बेटों के साथ पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को 33 मरीज ठीक भी हुए हैं ,इनमें से 32 होम आइसोलेशन में थे।
यह भी देखें :हार्ड वर्किंग व पेशेंस ही सफलता का मूल मंत्र
बीते 24 घंटों में 28 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब 253 एक्टिव केस हैं। सोमवार को तहसील अजीतमल परिसर के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पुलिस लाइन औरैया में पिता व उनके दो बेटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा कुदरकोट, लुखरपुरा, छीतापुर अमावता के दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। फफूंद, औरैया शहर के मोहल्ला नारायणपुर, बदनपुर, शुक्ला टोला, आर्य नगर में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दिबियापुर में एनटीपीसी, गेल गांव, केके पुरम, गढ़े का पुरवा में एक-एक संक्रमित मिला है। एसडीएम आवास अजीतमल, रोशनपुरा अयाना, ककरहिया अजीतमल, बेरी कपरिया, फूलपुर तथा शहर के अचानकपुर में भी नए मरीज मिले हैं।
यह भी देखें :पत्रकार की नौंवी पुण्य तिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
आंकड़ों में कोरोना
अब तक लिये गए कुल सैम्पल – 45053
अब तक प्राप्त हुए निगेटिव केस – 42893
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -752
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2393
अब तक ठीक हुये मरीज – 2110
सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 28
सोमवार को ठीक हुए मरीज -33
सोमवार को लिये गए सैम्पल -858
एक्टिव केसो की संख्या -253
मृत्यु केस – 30