Home » औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले

औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले

by
औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले
औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले
  • जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2342 हुई
  • 2059 मरीज कोरोना को दे चुके मात

औरैया। जिले में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जहां 26 मरीज ठीक हुए वहीं 23 नए पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं। इनमें से 3 मरीज दूसरे जिलों के हैं ,जिन्हें संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। 17 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, जबकि तीन अन्य को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को 23 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 26 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें 13 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि 1079 सैंपल जांच हेतु और लिए गए हैं। शनिवार को मिले मरीजों में से तीन को कानपुर देहात, जालौन व सैफई ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि 3 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें :फर्रुखाबाद में वैश्य एकता परिषद के उपाध्यक्ष की भाई ने ही की थी हत्या, साथ ही रहते थे दोनों

रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को शुक्लन टोला व बनारसी दास में दो-दो, औरैया के लुहियापुर में एक, दिबियापुर के दुर्गा नगर में एक तथा नेहरू नगर में मां-बेटा समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पाता के मिरगांव में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। औरैया के चिरहुली, बदनपुर ,फफूंद चौराहा, मोहल्ला बिधि चंद, आवास विकास में भी नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तहसील अजीतमल व नवीन नगर बाबरपुर, महावीर गंज औरैया में भी एक-एक मरीज मिला है। इसके अलावा एक मरीज कानपुर देहात के गांव रंजीतपुर का, एक अन्य मरीज जालौन जनपद के कुठौंद का तथा इटावा के सैफई का एक मरीज पॉजिटिव मिला है। गैर जिलों के इन मरीजों को संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है।

यह भी देखें :सेहुद की घटना में कोई निर्दोष नहीं फसेगा

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 44363
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 41936
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1048
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2342
अब तक ठीक हुये मरीज – 2059
शनिवार को लिये गये सैम्पल -1079
एक्टिव केसो की संख्या -253
मृत्यु केस – 30

यह भी देखें :तीन महीने पहले हुई थी शादी,पति से फोन पर हुई कहा सुनी तो नवविवाहिता ने लगा ली फांसी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News