- 2981 मरीज अब तक बीमारी को दे चुके मात, जबकि मृतकों का आंकड़ा हुआ 54
- अब तक संक्रमित मिले मरीजों की संख्या भी 3655, फिलहाल एक्टिव केस 620
इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 43 नए पॉजिटिव मरीज जहां सामने आए वहीं दो और संक्रमितों की मौत के साथ जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 54 हो गया है। जिले में अब तक कुल 3655 मरीजों में से 2981 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने मंगलवार को 43 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान में 620 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, इनमें एक उदी मोड़ इटावा निवासी 86 साल के बुजुर्ग हैं जबकि कोतवाली इटावा के प्रकाश नगर निवासी 67 साल की संक्रमित महिला की मौत भी हुई है।
यह भी देखें : सोशल डिस्टेंसिग के साथ शुरू हुई कम्पार्टमेन्ट परीक्षा
मंगलवार को इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज
आनंद नगर इटावा 4, फ्रेंड्स कॉलोनी 3, इटावा अन्य 3, न्यू कॉलोनी चौगुर्जी, उर्दू मोहल्ला, जय भारत कॉलोनी ,सिविल लाइन, गाड़ीपुरा, जिला अस्पताल परिसर इटावा व भरथना में 2- 2 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा कोठी कटरा टेक चंद्र, उदी मोड़, लालपुरा ,विनीत बिहार कॉलोनी ,सीएमओ कैंपस, राम नगर, शांति कॉलोनी, जसवंतनगर, पुरबिया टोला, विजयनगर ,प्रकाश नगर ,राजपूत कॉलोनी , बरही टोला, लखना बकेवर, रतनपुरा ,पुलिस लाइन, महावीर नगर, नगला नवल, टीला खुशालपुर ,गिरधारीपुरा ,महामाई, साबित गंज तथा रामगंज में भी एक-एक मरीज सामने आए हैं।
यह भी देखें : प्रदर्शन में शामिल हुए सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, दर्ज कराई गई रिपोर्ट