औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार को 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1706 हो गयी है। वहीं 27 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जिले में मरीजों की कुल संख्या 2097 हो गई है।
यह भी देखें : औरैया में लेखपत्रों के स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पकड़ी स्टाम्प चोरी
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक बिधूना में सात, सहार क्षेत्र में छह, औरैया शहर में पांच, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र में पांच, औरैया ग्रामीण में दो, एरवाकटरा क्षेत्र में एक एवं एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आज 50 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 40 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2097 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1706 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 371 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 20 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 1094 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 501 व आरटीपीसीआर के 593 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 39951 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 37606 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1104 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
यह भी देखें :कानपुर मण्डल में संगठन के विस्तार में जुटी राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी
जिले में कोरोना पर एक नजर
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 39951
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 37606
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1104
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2097
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1706
*बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 27
*बुधवार को ठीक हुये मरीज – 50
*बुधवार को लिये गये सैम्पल – 1094
*एक्टिव केसो की संख्या – 371
*मृत्यु केस – 20
यह भी देखें :श्रम विभाग व पुलिस टीम पर व्यापारी से मारपीट का आरोप