Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग

तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग

by Tejas Khabar
तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग

फर्रुखाबाद |  कोतवाली क्षेत्र के जवाहरगंज निवासी डिम्पल गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता की तारपीन तेल की दुकान हैं | जिस पर उनका भाई रिंकल गुप्ता भी बैठता है| बुधवार को दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी | सूचना मिलने पर अपराध निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जनपद एटा के अलीगंज की एक दमकल गाड़ी और फतेहगढ़ से 2 दमकल की गाड़ियाँ मौके पर आ गयी| उन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| आग बुझानें में अलीगंज का दमकल कर्मी मोनू पुत्र सत्यपाल भी झुलस गया |

यह भी देखें : पोषण वाटिका है लगाना कुपोषण को है मिटाना

इसके साथ ही आग बुझा रहा 25 वर्षीय उज्जबल पुत्र शिवमोहन निवासी सधबाड़ा, 10 वर्षीय छात्रा सानिया पुत्री मो. अली निवासी नोनिमगंज, उधर से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक 17 वर्षीय शिवम पुत्र रामविलास निवासी रुटौल, उस पर बैठे सूरज पुत्र सुभाष, के साथ ही दुकान कर्मी 17 वर्षीय विकास वर्मा पुत्र जगमोहन, समीर पुत्र रफीक निवासी जवाहरगंज आदि घायल हो गये| घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया | जहाँ से दो को जिला अस्पताल लोहिया रिफर किया गया|पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि आग पर काबू पाया गया है | फिलहाल दो को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया है| जाँच की जा रही है|

You may also like

Leave a Comment