तेजस ख़बर

सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

सपा और कांग्रेस को टूट पर बोली डिंपल यादव

मैनपुरी | समाजवादी को जिन्हें जहाँ से चुनाव लड़ाना है हम लोग ऑलरेडी डिजिशन ले चुके है और में समझती हूँ मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी भाजपा सामना करने जा रही है।

बसपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा की बसपा के बारे में कुछ नही कह सकती।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा दिए जाने पर बोली डिंपल यादव

मैं समझती हूँ कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य जी पार्टी में आए थे जो चुनाव नहीं जीत पाए थे उसके बाबजूद भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाकर विधानसभा में भेजने काम किया और हम स्वामी प्रसाद मौर्य जी का पूरा सम्मान करते है

पल्लवी पटेल को नाराजगी पर बोली डिंपल यादव

पल्लवी पटेल जी बो मेरी बहन जैसी और बहुत सम्मान है मेरे दिल में उनके लिए समाजवादी के सिंबल से वह लड़ी थी और जीती थी और हम चाहते थे कि उनकी माता जी लड़े और जीते और सदन पहुंचे लेकिन वह अपने अपनी पार्टी के सिंबल से लड़ी और पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल से लड़ी और सदन तक पहुंची और मुझे खुशी है और अगर आगे भी इसी कोई बात होगी तो पूरा समर्थन करेंगे पल्लवी पटेल जी का।

यह भर्ती जो निकली है आज आपको पता है कितनी धांधली हुई है पहले से ही पेपर लीक हो गया है तो सरकार इस तरह जब-जब इलेक्शन आएंगे इस तरह के मुद्दे लेकर आएगी। उत्तर प्रदेश सरकार को एक कमेटी बनाकर उसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये अन्याय होगा युवाओं के साथ पेपर लीक हुआ तो युवाओं के साथ अन्याय होगा अगर इस तरह की भर्ती आगे बढ़ती है तो।

Exit mobile version