मैनपुरी। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए नामांकन सेट खरीदे गए। जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में सपा की टीम ने कलेक्ट्रेट से नामांकन सेट खरीदे। तेजप्रताप 21 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। भाजपा और बसपा द्वारा अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव ने सांसद चुनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पर नामांकन हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
मैनपुरी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगाँव क्षेत्र में गुरुवार को युवक ने रुपये न देने पर मां की ईंट प्रहार कर हत्या दी। पुलिस के अनुसार भोगांव थाना क्षेत्र के जगतनगर निवासी विजय ने अपनी माँ शकुंतला देवी से रुपयों की मांग की। रुपये ने मिलने से खफा विजय ने मां के सर पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे शंकुतला की मौके पर मौत हो गयी।
यह भी देखें : त्योहारों पर सुरक्षा की हो पुख्ता व्यवस्थाः योगी
विजय को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार विजय की माँ ने जीटी रोड़ स्थित एक मकान 10 लाख से अधिक कीमत पर बेचा था,और विजय माँ से रूपयों की माँग कर रहा था।
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार मैनपुरी शहर निवासी संजू और लक्ष्मण अपनी ननिहाल कटरा समान से वापिस घर लौट रहे थे। किशनी-मैनपुरी मार्ग पर लेखराजपुर गांव के पास एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार दोनों युवकों की वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
मैनपुरी । मैनपुरी में दोषी पाये गये 16 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है, दरअसल जगह के मामूली विवाद में, हो रही पंचायत के दौरान दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, घटना में दोनों पक्षों की ओर से 1-1 व्यक्ति मारा गया था, 3 लोग घायल हुए थे। दिनांक 04.02.2001 में हुई इस में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गयी है। थाना कुर्रा इलाके के नगला मुलू गांव में फेरन सिंह व सोवरन सिंह पक्ष में जगह पर घूरा डालने को लेकर मामूली विवाद हो गया था, जिसके कारण दिनांक 04.02.2001 को पंचायत बुलाई गयी थी |
यह भी देखें : सपा की गुंडई खत्म करने में जनसहयोग की जरुरत: केशव
पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, घटना में दोनों पक्षों की ओर से 1-1 व्यक्ति मारा गया था और 3 लोग घायल हुए थे। आज न्यायालय मैनपुरी ई0सी0एक्ट न्यायाधीश जय प्रकाश ने दोनों पक्षों के दोषी पाये गये 16 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 25-25 हजार रुपया का जुर्माना लगाया है। इस घटना में पुलिस विवेचना के दौरान एफ0आई0आर0 से कुछ अभियुक्तों के नाम भी पुलिस द्वारा निकाल दिये गये थे, लेकिन वाद में गवाही के आधार पर, कोर्ट ने उनके नाम शामिल कर लिये थे, और वह भी आजीवन कारावास की सजा में शामिल हैै।
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि 2017 में योगी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक समाजवादी पार्टी (सपा) की 75 फीसदी गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है और जल्द ही बची हुयी गुंडई खत्म कर दी जायेगी। जिले के सिमरऊ ग्राम में आयोजित चौपाल में श्री मौर्य ने कहा कि करहल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी को विजयी बना कर लोग सपा की गुंडागर्दी खत्म करने में अपना योगदान दें।
यह भी देखें : दस साल में बढ़ी अमीर गरीब के बीच की खाई : अखिलेश
उन्होने कहा कि अपराधियों को सरंक्षण देने में सपा पार्टी सबसे आगे है। यह दल सारे अवगुणों से परिपूर्ण है। लोकसभा चुनाव में इनको कुछ सीटें ज्यादा क्या मिल गयीं, इन्होंने अपराधियों को खुलकर समर्थन देना शुरू कर दिया ,मगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी। उपमुख्यमंत्री ने जनता से हाथ खड़े करवा कर पूछा कि वह विकास के साथ खड़े हैं कि अपराधियों के साथ। इस पर जनता जोरदार तरीके से विकास के पक्ष में खड़े होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक सपा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती, अपराध समाप्त नहीं होगा। यह पार्टी चोर,लुटेरे,बलात्कारियों के साथ है और योगी सरकार का नारा है सबका साथ,सबका विकास।
यह भी देखें : ललितपुर में लापता युवक का शव गोविंद सागर बांध में मिला
उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि तीन करोड़ नए प्रधानमंत्री आवास बनेंगे,जिनमें से 30 लाख उत्तर प्रदेश में बनेंगे। आवासों का सर्वे हो रहा है। गरीबों को निःशुल्क अनाज मिल रहा है। हर घर नल योजना के तहत गांव-गांव पानी की टंकी बन रही हैं। उन्होंने गाँव वालों से पूंछा कि आपके घर पानी आ रहा है, तो गांव वालों ने सहमति में हाथ हिलाया। चौपाल कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सपा अपराधियों को सरंक्षण देने वाली पार्टी है,और योगी सरकार सबको सुरक्षा देने का काम कर रही है। कन्नौज में 15 साल की लड़की से बलात्कार करने वाले नबाब सिंह के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। सपा सरकार के समय इस क्षेत्र में डिप्टी सीएम के रूप में नबाब सिंह को जाना जाता था।
मैनपुरी | मैनपुरी में भाइयों ने अपने ही सगे भाई की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, संपत्ति के बंटवारा को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है, मृतक बाहर से लौटकर घर वापस आ रहा था उसी समय उसके भाइयों ने घेरकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करके अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी देखें : मोदी अमेरिका की यात्रा पर रवाना
घटना थाना करहल इलाके के मोहल्ला पर विरतयान की है, यहां के रहने वाले राकेश यादव 50 वर्ष का अपने ही भाइयों अरविंद यादव, पवन यादव और बृजेश यादव से संपत्ति के बंटवारा को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, जिस समय राकेश यादव बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था उसी दौरान उसके भाइयों ने राकेश की बाइक को गिरा लिया और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया |
यह भी देखें : जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है डॉन 3 की शूटिंग
राकेश यादव को उसके भाइयों ने लाठी डंडों और लोहे की सरिया से बुरी तरह बेरहमी से पीटा, उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया, बुरी तरह जख्मी हुए राकेश यादव को इलाज के लिए पीजीआई सैफई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे भाइयों और मृतक के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है, अपनी आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है, हत्यारे भाइयों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में शासन के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर शनिवार को कड़ी नाराजगी जतायी। यहां जनसुनवाई में शामिल हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग शासन के निर्देशों के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले। मैनपुरी में विद्युत आपूर्ति शासन के निर्देशों के अनुरूप न होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि यह स्थिति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। खराब ट्रांसफार्मर 24 घण्टे में बदले जाए।
यह भी देखें : एटा में नहर कटने से गांव हुआ जलमग्न,नहीं जले चूल्हे
मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि किसी की भूमि पर अवैध कब्जा न हो। राजस्व विभाग के अधिकारी यह देखें कि चक मार्ग पर अवैध कब्जा न हो।सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की आ रही हैं।जनता दर्शन के दौरान सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, चारागाह, विद्यालय की भूमि, खाद के गड्ढों पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतेंमिल रही है।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में नौकर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील में चकमार्गाे का फीडबैक लें, जहां भी अनाधिकृत कब्जे हों, उन्हें तत्काल हटवाया जाये। यदि शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत की जाए तो ऐसे शिकायतकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई हो। जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतों का 01 सप्ताह में निराकरण कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत की जाए, कोई भी शिकायत किसी कार्यालय में निस्तारण के लिए शेष न रहे, शिकायतकर्ता को प्रत्येक विभाग से तत्काल राहत मिले, उसे अपनी समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़े।
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बिछवां क्षेत्र में भारी बारिश के बीच गुरुवार सुबह एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया जिसके मलबे में दब कर तीन महिलाओं की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार विरायमपुर गाँव के कौशलेन्द्र का दो मंजिला मकान आज सुबह अचानक गिर गया। घटना के समय बच्चे स्कूल जा चुके थे,और तीन महिलाओं को छोड़कर घर के अन्य लोग बाहर गए थे।
मकान के मलबे में दबकर अनुपम पत्नी रजनीश,नीलम पत्नी सुनील और प्रीती पत्नी संजीव की मौत हो गयी। तीनों की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई गई है। उन्होने बताया कि घटना स्थल पर उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर जायजा लिया। मलबे को हटाया जा चुका है।
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने की मुहिम में जुटी हुयी है। मंगलवार को करहल के नरसिंह इंटर कालेज में वृहद रोजगार मेला एवं लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेरोज़गार को रोजगार देने की मुहिम में लगे हैं। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां रोजगार देने के लिए खुद आ रही हैं। मैनपुरी के करहल में आज रोजगार मेले में 50 बड़ी कम्पनियों में अपने स्टॉल लगाए हैं जहां पांच हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था।
यह भी देखें : पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का झांसा देने वाले तीन ठग गिरफ्तार
गुंडे -लफंगे एक-एक कार में 10-10 राइफलें लेकर गुंडे चलते थे। बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर था।आज गुंडे गली में तख्तियां लटकाकर घूमते हैं।मैनपुरी के आस-पास तो स्थिति और खराब थी।हर जगह भय का माहौल था। व्यापारियों के अपहरण हो जाते थे। हर वर्ग गुंडों और बदमाशों से परेशान था। अब सब गुंडे जान बचाकर इधर-उधर दुबक गए हैं। योगी सरकार में किसी को गुंडागर्दी करने की छूट नहीं है। पाठक ने कहा कि पूर्व की सरकार में नौकरी उन्हीं को मिलती थी,जो सैफई के चक्कर लगाते थे,और आज सरकार नोकरी देने घर पर जा रही है। पहले की सरकार में बिजली सैफई को ही मिलती थी और आज प्रदेश के 75 जिलों में बिजली मिल रही है। उन्होंने सन 1857 की क्रांति का उदाहरण देते हुए कहा कि मैनपुरी के लोगों ने महाराजा तेजसिंह के नेतृत्व में अंग्रेजों को हराने का काम किया था।
यह भी देखें : जन्माष्टमी पर ब्रज की गलियों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
अखिलेश यादव के करहल सीट छोड़ने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी का बेटा-बेटी कोई होता तो क्या वह आपको छोड़कर जाता। आप लोग करहल के ही बेटा-बेटी को जिताने का कार्य कर योगी को मजबूत करने का काम कर मुख्य धारा में शामिल होने का काम करें।मैनपुरी के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी अपने काम के बलबूते पर करहल से चुनाव जीतेगी जिससे विरोधियों के हौंसले पस्त होंगे। सड़क,बिजली और पानी की सरकार ने व्यवस्था की है। गाँव-गाँव पानी की टंकियां बन रही हैं अब हर घर को पाइप लाइन से जल मिलेगा।बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार लेपटॉप और फोन वितरण का काम कर रही है ।
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रुपयों के लेनदेन के विवाद में मोबाईल फोन विक्रेता ने महिला को जला कर मारने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांकन गाँव निवासी दीपा चौहान का 80 हजार रुपया ज्योति रोड पर मोबाईल फोन की दुकान संचालित करने वाले दुकानदार अवधेश चौहान पर था।
यह भी देखें : उन्नाव में बस ट्रक में टक्कर,18 मरे 20 घायल
दीपा आज दुकान पर ऊधार के रुपयों का तकादा करने गयी थी। वाद-विवाद में दुकानदार ने दीपा के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की। दीपा की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दीपा को आग से बचाने की कोशिश की। पुलिस के पँहुचने से पहले दुकानदार भाग गया।
पुलिस ने दीपा को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसका इलाज चल रहा है।