मै समझती हूं जो आने वाली लड़ाई है वह संविधान को बचाने की लड़ाई है जहां हमारे युवाओं के पास नौकरी नहीं है जहा महिलाए सुरक्षित नही हे उत्तर प्रदेश के अगर आंकड़े उठाएंगे तो एनसीआरबी में मिलेगा की लगातार महिलाओं के साथ शोषण बढ़ रहा है BHU वाली घटना देखिए किस तरह जो रेपिस्ट थे जो भाजपा के निकले हैं
सपा सांसद डिंपल यादव ने ईवीएम पर उठाए सवाल
सारे विश्व के डेवलप देश सब जगह वैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं ईवीएम आई थी लेकिन ईवीएम का जो यूज है उसको बंद करके लोग वापस वैलेट पेपर पर वापस आए है अगर वापस वैलेट पेपर पर आते हैं तो यह बहुत ही प्रगतिशील कदम होगा और समाजवादी हमेशा से ही वैलेट पेपर से ही चुनाव की मांग करती आई है और आज भी करती है
यह भी देखें : भाजपा सांसद ने इंदिरा नगर में घर घर श्री राम मंदिर का चित्र और अक्षत दिए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ED द्वारा की जा रही कार्यवाई पर बोली डिंपल यादव
जैसे-जैसे इलेक्शन पास आ रहे हैं सरकार को लग रहा है कि सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं बन रही है इसी तरह इन सबको देखते हुए सरकार कठोर कदम उठा रही है
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर बोली डिंपल यादव
हम तो मन से भगवान राम जी के साथ हैं और हमने पहले भी बोला था कि हम सबको भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना है और उनके मार्ग पर चलना है जो राम-राम कर रहे हैं उनसे पूछना चाहिए कि जो भगवान राम के आदर्श हैं जो भगवान राम के संस्कार हैं उनको अपने जीवन में उतर पाए हैं या नहीं
यह भी देखें : यातायात पुलिस ने कंडम वाहनों को हटाने के लिए दिया सात दिन का समय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के जो राम विरोधी थे अब राम मंदिर कार्यक्रम में नेता आने का इंतजार कर रहे हैं जिस पर बोली डिंपल यादव
ऐसा कुछ नहीं है जब भगवान बुलाते हैं तब दरबार में जाया जाता है ये बात सबको पता हे हमारे हिंदू धर्म में यही बात कही गई है जब बुलाबा लगता है तभी दरबार में पहुंचते है और जब हमारा बुलावा लगेगा तब हम भी वहा पहुंच जायेंगे
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की बात पर बोली डिंपल यादव
मै समझती हूँ इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी शुरू से रही है और अब हमें यह देखना है की कौन मजबूती के साथ भाजपा से लड़ सकता है और मेरा मानना है कि जिस गठबंधन में हम हैं और उस गठबंधन में हम बढ़िया करेंगे जो जहां से जीतने लायक होगा उसको वहां से टिकट दी जाएगी जिस की मजबूती के साथ भाजपा के सामने खड़े दिखाई दे हमारे सामने जो पार्टी है वह भाजपा है जिसके सामने हमें लड़ना है और में समझती हु की इंडिया वाले भी यह समझते है की जो भाजपा को हराएगा कैंडिडेट उसी का साथ दिया जाएगा उसी का समर्थन किया जाएगा