राज्यसभा में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर बोली डिंपल यादव
मैनपुरी | मैं समझती हूँ इंडिया एलायांश चुनाव लड़ने जा रहा है और समाजवादी पार्टी कांग्रेस दोनों ही मजबूत स्थिति में है बहुत ही अच्छा चुनाव लड़ने जा रहे हैं इस तरह की हरकतें जो भाजपा द्वारा की जा रही हैं वह दर्शाता है कि उनकी तैयारी नहीं है वह दर्शाता है कि इस गठबंधन की जो ताकत है उस से डरा महसूस कर रहे हैं।
अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा भेजे गए नोटिस पर बोली डिंपल यादव
हम देखते आ रहे हैं किस तरह से सीबीआई ईडी का देश में दुरुपयोग होते जा रहा है और जो भी समन आया है मैं नहीं समझती हूँ कि चुनाव को देखते हुए ही और इलेक्शन के बाद गठबंधन हो गया है और मजबूत स्थिति है हमारी, आज उत्तर प्रदेश में उसके देखते हुए ही समन आया है यह खाली समाजवादी पार्टी को ही नहीं आया है इस तरह के ईडी के नोटिस लोगों को भी जाते हैं जीएसटी के माध्यम से इनकम टैक्स के नोटिस जा रहे हैं लोगों को मैं समझती हूँ हर तबके को दबाने की कोशिश हो रही है लेकिन इस बार का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है और यह हमारे लोकतंत्र को भी बचाने का चुनाव है और पूरी मजबूती के साथ चुनाव में लड़ेंगे अपार लोगों का साथ और समर्थन मिला है क्योंकि सरकार से सभी लोग त्रस्त है।
विपक्ष को लगातार सीबीआई और ईडी के नोटिस जाने पर बोली डिंपल यादव
लगातार इस तरह के इंस्टीट्यूशन का दुरुपयोग हो रहा है पिछले काफी सालों से और मैं समझती हूँ जनता भी त्रस्त है भाजपा की नीतियों की वजह से इस तरह के जो हमले किए जा रहे हैं वह इसीलिए किए जा रहे हैं क्योंकि जो गवर्नमेंट है वह परफॉर्म नहीं कर पाई है।