Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया शहर में देर शाम बीच बाजार फायरिंग करने वाले फौजी व उसके 5 साथी गिरफ्तार,दो आरोपी नाबालिग

औरैया शहर में देर शाम बीच बाजार फायरिंग करने वाले फौजी व उसके 5 साथी गिरफ्तार,दो आरोपी नाबालिग

by Tejas Khabar
औरैया शहर में देर शाम बीच बाजार फायरिंग करने वाले फौजी व उसके 5 साथी गिरफ्तार,दो आरोपी नाबालिग
  • संकटमोचन मंदिर के निकट गुमटी मोहाल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप पर हुई घटना के आरोपी गिरफ्तार
  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी वापस न करने पर भतीजी की शिकायत पर फौजी ने बाजार में आकर वारदात को अंजाम दिया था
  • बीच बाजार फायरिंग की इस घटना में तीन राहगीर व व्यापारी भी हो गए थे घायल

औरैया। जिले की औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में 11 मार्च की शाम महिला मार्केट स्थित आर्टीफीशियल ज्वैलरी की दुकान मे हुई गोलीकाण्ड की घटना से सम्बन्धित सभी अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।आरोपियों में एक फौजी शामिल है, दो आरोपी नावालिग़ हैं ।

पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11मार्च को थाना कोतवाली औरैया में पंजीकृत मु0अ0सं0 267/2023 धारा 147/148/149/323/504/506/307/34 भादवि के मामले में आरोपी बृजेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम जरूहौलिया थाना कोतवाली औरैया, अमन चौहान पुत्र शिवसिंह निवासी ठठराई मुहाल थाना कोतवाली औरैया, विजय ठाकुर पुत्र हरीमोहन सिंह चौहान निवासी मो0 बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया , तरुण मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा निवासी मो0 ब्रहम्नगर थाना कोतवाली औरैया व यशराज धोवी, शंशांक ठाकुर निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण बृजेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम जरूहौलिया व अमन चौहान पुत्र शिवसिंह निवासी ठठराई मुहाल थाना कोतवाली औरैया को मौके पर ही संकट मोचन मन्दिर के समीप महिला मार्केट अनमोल फैन्सी ज्वैलर्स की दुकान के पास ही जनता द्वारा मय एक अदद तमंचा 315 वोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 वोर के पकड लिया गया था जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया था। शेष वांछित अभियुक्तों को क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम गिरफ्तार किया गया है ।

पूछतांछ का विवरण
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि अभियुक्त बृजेन्द्र सिंह ने हमे बुलाया था तथा तीन महीने पहले बृजेन्द्र की भतीजी ने राजीव लच्छकार पुत्र वालमुकुन्द की दुकान से आर्टीफीशिल ज्वैलरी खरीदी थी जिसे वापस करने आयी थी, दुकानदार द्वारा वापस न करने के कारण बृजेन्द्र सिंह को बुला लिया था बृजेन्द्र सिंह ने हम लोगों को बुला लिया था । बृजेन्द्र सिंह व हम लोगों ने ज्वैलरी वापस करने को लेकर दबाव बनाया था जब ज्वैलरी वापस नहीं की तब हम लोगों ने वहां पर जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी थी जिससे दो-तीन लोग घायल हो गये थे तथा हम सभी लोग मौके से भाग गये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. बृजेन्द्र पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम जरूहौलिया थाना कोतवाली औरैया
2. अमन चौहान पुत्र शिवसिंह निवासी ठठराई मुहाल थाना कोतवाली औरैया
3. विजय ठाकुर पुत्र हरीमोहन सिंह चौहान निवासी मो0 बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
4. तरुण मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा निवासी मो0 ब्रहम्नगर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया
5. 02 किशोर अपचारी
बरामदगी – अभियुक्तगण के कव्जे से एक अदद तमंचा 315 वोर व एक खोका कारतूस चला हुआ 315 वोर बरामद होना ।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना कोतवाली औरैया
1. निरीक्षक श्री रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
2. उ0नि0 श्री तन्मय चौधरी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
3. उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार प्रभारी एसओजी जनपद औरैया मय टीम
4. का0 1305 विशाल तंवर थाना कोतवाली औरैया
5. का0 863 अनिल कुमार थाना कोतवाली औरैया
6. का0 864 रवि कुमार थाना कोतवाली औरैया
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. बृजेन्द्र पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम जरूहौलिया थाना कोतवाली औरैया के विरुद्ध मु0अ0सं0 400/2020 धारा 147/323/504 व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया ।
2. बाकी सभी अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास शून्य है ।

You may also like

Leave a Comment