Home » जालौन में सड़क हादसा,चार मरे

जालौन में सड़क हादसा,चार मरे

by
जालौन में सड़क हादसा,चार मरे

जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में डंपर की टक्कर से यात्री वाहन में सवार एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार और साेमवार की रात यह हादसा उस समय हुआ जब कैथेरी टोल प्लाजा के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन से उतरते वक्त तीर्थ यात्रियों से भरे लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर वहां से भाग गया।

यह भी देखें : मोदी आज वाराणसी में दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

उन्होने बताया कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे। लोडर में गांव की कुछ पुरुष व महिलाएं भी थीं। रविवार की देर रात लौटते समय करीब पौने एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया।

यह भी देखें : संदिग्ध हालत में बरामदे में लटका मिला महिला का शव

इस हादसे में घायल लोगों में चार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार लालू उफ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, पत्नी प्रियंका देवी (28), मां मुन्नी देवी (50), छात्रा नैंसी (16) की मौत हो गई।
वहीं छात्र आयुष, आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि कई लोग घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। अन्य सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News