Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा शहीद दिवस पर महात्मा गांधी के बलिदान को याद किया

शहीद दिवस पर महात्मा गांधी के बलिदान को याद किया

by
  • सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में शहीद दिवस का आयोजन
  • भारत को धर्मनिरपेक्ष ,अहिंसक राष्ट्र बनाए रखने के प्रबल समर्थक थे गांधी जी

इटावा: सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के प्रशासकीय भवन में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, तथा प्रशासन एवं लेखा शाखा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें…ट्रक व टैंकर से टकराई बस, 10 की मौत, दर्जन भर जख्मी

इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को हमेशा एक योग्य पथ प्रदर्शक के रूप में याद किया जायेगा। उनकी हत्या 30 जनवरी, 1948 की शाम प्रार्थना के दौरान बिडला हाउस में नाथूराम गोडसे द्वारा कर दी गयी। उस समय वह 78 वर्ष के थे। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। गाॅधी जी भारत को एक धर्मनिरपेक्ष एवं अहिंसक राष्ट्र के रूप में बनाए रखने के प्रबल समर्थक थे।

You may also like

Leave a Comment