Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्लास्टिक सिटी परियोजना में दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा

प्लास्टिक सिटी परियोजना में दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा

by
प्लास्टिक सिटी परियोजना में दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा
प्लास्टिक सिटी परियोजना में दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा

आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों व जेसीबी मशीनों द्वारा कब्जा हटवाया

दिबियापुर औरैया)। सोमवार की दोपहर प्लास्टिक सिटी लखनपुर मे परियोजना प्रबंधक राकेश झा ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की ।
एक दर्जन से ज्यादा टैक्टर व आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनें चला कर खड़ी गेंहू लाही की तैयार पचास एकड से अधिक फसल जोत कर बेदखल कर दी। भारी पुलिस प्रशासन के आगे परियोजना से प्रभावित किसान जिनमे महिलाये बच्चे पुरूष सभी अपनी मेहनत से तैयार की गई फसल उजडते देखते रहे लेकिन किसी की विरोध करने की हिम्मत नही हुई । पुलिस बल ने मौके पर किसी किसान को आने नही दिया।मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा भी पहुंच गये थे अभी भी कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है । कुछ स्थानीय महिलाओं ने जिलाधिकारी से फसलों को जोत रहे ट्रैक्टर को बंद करवाकर दो माह की मोहलत देने की गुजारिश भी की किन्तु वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया।

यह भी देखें : ब्राह्मण समाज महासभा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया

बेदखली की कार्रवाई के दौरान परियोजना के अधिकारियों के साथ ए डी एम रेखा एस चौहान, सीओ सदर औरैया सुरेंद्र नाथ ,सी ओ बिधूना मुकेश प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव,तहसीलदार राजकुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी बल मौजूद था । इससे पहले रविवार को भी अभियान चलाया गया था ।

यह भी देखें : कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन करती है- खुर्शीद

You may also like

Leave a Comment