Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है : अनूप गुप्ता

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है : अनूप गुप्ता

by Tejas Khabar
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है : अनूप गुप्ता
  • भाजपा प्रदेध महामंत्री एवं कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रिय प्रभारी व एमएलसी ने भाजपा जिला कार्यालय में ली लोकसभा/ विधानसभा संचालन एवं जिला टोली की बैठक
  • सपा के जिला सचिव एवं आनेपुर के पूर्व प्रधान अमित तोमर ने सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

औरैया । इटावा लोकसभा में सभी बूथों पर पहले से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रखा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा की इटावा लोकसभा/ विधानसभा संचालन समिति की बैठक’ मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुई। इसमें जिले के सभी बूथों पर नए रिकॉर्ड के साथ जीतने का संकल्प लिया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए।

यह भी देखें : यूपी को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, योगी ने जताया आभार

उसके बाद जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हमें सभी लोकसभा सीटों को दो लाख से अधिक मतों से जीतने के लक्ष्य को पूरा करना है। हमें सुनिश्चित करना है कि सभी बूथों पर धारा 370 के अनुरूप पहले से 370 वोट अधिक हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरना है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करने के लिए उनसे चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। संचालन समिति के सभी विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। संचालन समिति के सभी सदस्य समन्वय के साथ काम करते हुए बूथ समिति और पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग लेना है। उन्होंने लाभार्थी संपर्क अभियान, मातृ शक्ति एवं अन्य मोर्चों से जुड़े कार्यक्रमों की सफलता के लिए भी जुट जाने का आह्वान किया।

यह भी देखें : गाजीपुर में बस अग्निकांड की जांच करेगी दो सदस्यीय टीम

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा कि ये चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, जाति और पंथ विहीन समाज खड़ा करने और प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनने के लिए हैं। इटावा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज चतुर्वेदी सांसद प्री डा रामशंकर कठेरिया ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के दम पर आश्वस्त करता किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जिले की दोनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया रिकार्ड मतों से विजयी होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के सपने को साकार करने का काम करेंगे।

यह भी देखें : जौनपुर में भाजपा नेता के हत्यारोपी गिरफ्तार

वही कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय आदि ने मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट ,स्मृति चिह्न ,विशाल शुक्ला व सर्वेश कठेरिया व उनकी टीम ने बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। देकर सम्मानित किया। लखनऊ से चलकर औरैया जिले की सीमा से लेकर औरैया तक भाजपा पदाधिकारियों, कार्य कर्ताओ ने जगह जगह मुख्य अतिथि एवम प्रदेश महामंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,इटावा लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी,बालकदास जी ,राकेश पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,गोपाल मोहन शर्मा,महेंद्र मिश्रा,विनोद दुबे,ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ,आशाराम राजपूत,कमलेश अवस्थी ,प्रेम गुप्ता, चंद्रकांति मिश्रा,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा रहे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया। उधर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कोर ग्रुप की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए । कोर ग्रुप में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया भी मौजूद रही। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के आवास पर गुड्डू शिवहरे,दीक्षांत गुप्ता,वेदांत गुप्ता,शार्व वाम शिवहरे ने ढोल नगाड़ों के साथ मलार्पण कर स्वागत किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री के समक्ष सपा के जिला सचिव एवं आनेपुर के पूर्व प्रधान अमित तोमर ने सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

You may also like

Leave a Comment