Site icon Tejas khabar

मैनपुरी में बिजली आपूर्ति अव्यवस्था पर जयवीर सिंह ने जतायी कड़ी नाराजगी

मैनपुरी में बिजली आपूर्ति अव्यवस्था पर जयवीर सिंह ने जतायी कड़ी नाराजगी

मैनपुरी में बिजली आपूर्ति अव्यवस्था पर जयवीर सिंह ने जतायी कड़ी नाराजगी

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में शासन के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर शनिवार को कड़ी नाराजगी जतायी। यहां जनसुनवाई में शामिल हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग शासन के निर्देशों के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले। मैनपुरी में विद्युत आपूर्ति शासन के निर्देशों के अनुरूप न होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि यह स्थिति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। खराब ट्रांसफार्मर 24 घण्टे में बदले जाए।

यह भी देखें : एटा में नहर कटने से गांव हुआ जलमग्न,नहीं जले चूल्हे

मंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिले। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि किसी की भूमि पर अवैध कब्जा न हो। राजस्व विभाग के अधिकारी यह देखें कि चक मार्ग पर अवैध कब्जा न हो।सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की आ रही हैं।जनता दर्शन के दौरान सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, चारागाह, विद्यालय की भूमि, खाद के गड्ढों पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतेंमिल रही है।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में नौकर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील में चकमार्गाे का फीडबैक लें, जहां भी अनाधिकृत कब्जे हों, उन्हें तत्काल हटवाया जाये। यदि शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत की जाए तो ऐसे शिकायतकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई हो। जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतों का 01 सप्ताह में निराकरण कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत की जाए, कोई भी शिकायत किसी कार्यालय में निस्तारण के लिए शेष न रहे, शिकायतकर्ता को प्रत्येक विभाग से तत्काल राहत मिले, उसे अपनी समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़े।

Exit mobile version