Site icon Tejas khabar

एटा में नहर कटने से गांव हुआ जलमग्न,नहीं जले चूल्हे

एटा में नहर कटने से गांव हुआ जलमग्न,नहीं जले चूल्हे

एटा में नहर कटने से गांव हुआ जलमग्न,नहीं जले चूल्हे

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा जिले के गुढ़ा गांव में गुरुवार को भारी बारिश के चलते खारजा नहर कट जाने से गांव में पानी भर गया तथा गांव में चूल्हे तक नहीं जले। जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह गांव पहुंचे और जेसीबी मशीनो से कटान बनवा कर गांव में भरे पानी को निकलवाया। इस बीच जिला अधिकारी को जानकारी मिली कि जल भराव के कारण आज गांव में चूल्हे नहीं जले तो उन्होंने ग्राम प्रधान से कहकर समस्त गांव वासियों को खाने के पैकेट वितरित कराये। जिले के निधौली कला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते निधौली जलेसर नहर पुल पर नहर कटने से गुढ़ा गांव में पानी प्रवेश कर गया था। नहर पर पुल बनने के कारण नहर के पानी को रोक दिया गया था जो भारी बारिश के चलते ओवर फ्लो होकर नहर काटकर गांव में घुस गया।

यह भी देखें : सपा विधायक के घर काम करने वाली नौकरानी ने की आत्महत्या

नहर काटने की सूचना मिलने पर जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश,उप जिला अधिकारी भावना विमल,तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय समेत नहर व सिचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नहर के पानी को कई तरफ डाइवर्ट कर गांवो में पानी भरने से रोका। जिला अधिकारी के निर्देशन पर जेसीबी से अलग अलग दिशाओं में पानी काटकर उसको डाइवर्ट किया गया जिससे गांव में जल भराव को रोका जा सके और किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी देखें : एनक्वास टीम ने परखी सीएचसी अयाना की गुणवत्ता

जिला अधिकारी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जान माल का कोई नुकसान नही है। जिले में कल से लगातार हों रही बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है और अभी भी लगातार बारिश हो रही है। जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों को 13 सितम्बर को भी बंद रखने के निर्देश दिये गए है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुये एटा जनपद में ऑरेंज एलर्ट घोषित किया है और 13 सितम्बर तक हाई एलर्ट घोषित किया है।

Exit mobile version