Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद में नौकर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में नौकर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में नौकर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को अपने नौकर की हत्या करने के आरोपी परचून कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी किशोर पिंकू (15) जाटव शहर में तिकोना पुलिस चौकी की समीपवर्ती एक परचून दुकान पर नौकरी करता था।

यह भी देखें : येचुरी के निधन पर योगी ने जताया शोक

पांच सितंबर को पिंकू दुकान पर काम करने गया मगर घर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन करीब 10:15 बजे पिंकू का शव थाना क्षेत्र के हैवतपुर गढियासमीपवर्ती नालें से बरामद किया गया। मृतक के पिता सूरजपाल की तहरीर पर पुलिस ने 11 सितंबर को दुकानदार राकेश भारद्वाज, उसके बेटे गुरु तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आज राकेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशान देही पर पिंकू हत्याकांड में प्रयुक्त बोरी एव स्कूटी आदि सामान बरामद किया गया।

Exit mobile version