Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन पट्टे धारक बन्दूक की नोक पर किसानों की ज़मीन से कर रहे अवैध खनन…

पट्टे धारक बन्दूक की नोक पर किसानों की ज़मीन से कर रहे अवैध खनन…

by

जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकरी व्यास गांव में रहने वाले किसानों ने आवंटित पट्टे धारकों पर दबंगई बंदूक की नोक पर किसानों की जमीन पर अवैध खनन करने की शिकायत पर अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर सौंपी है जिसमें किसानों ने बताया पट्टे धारा कृषकों के खेत से बालू उठा रहे हैं और मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं पट्टी धारा का सलाह के दम पर गहरी खुदाई करवा रहे हैं जिससे बरसात के मौसम में किसान हादसे का शिकार हो सकते हैं

यह भी देखें…ऊसराहार में भी महिला हेल्प डेस्क शुरू, सांसद ने किया उद्घाटन

उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे कोटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सिकरी व्यास गांव में रहने वाले किसानों ने खेतों से हो रहे बालू के अवैध खनन को लेकर अपर जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है शिकायत करने पहुंचे किसान धर्मेंद्र सिंह ने बताया सिकरी व्यास में खंड संख्या तीन को राधा कंस्ट्रक्शन के नाम पर अलॉट किया गया है लेकिन दबंग माफिया अवैध खनन करने के मकसद से किसानों के निजी भूमि से बालू उठा रहे हैं किसानों का कहना है की पट्टे धारक असलाह के दम पर भारी मशीनों से खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन कर रहे हैं क्योंकि कई बार खनिज विभाग और लेखपाल को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इस बार अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पट्ठे धाराक खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी देखें…इटावा में प्रदर्शनकारी सपाई हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजे गए

अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया चिकली ब्यास के रहने वाले किसान अवैध खनन की शिकायत लेकर मेरे पास आए थे जिसको मैंने खनिज अधिकारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है टीम भेजी गई है अगर अवैध खनन का मामला सामने आता है तो पट्टे धारक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

You may also like

Leave a Comment