Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग

by
खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग
खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग

20 हजार नगदी सहित सामान जलकर हुआ राख

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोल में खाना बनाते समय झोपड़ी में अचानक आग लग गयी जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग में 20 हजार नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
थाना क्षेत्र के ग्राम भैसोल निवासी अवध नारायण मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्रा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा पर जिले में जगह जगह हुआ हवन व विशाल भंडारे का आयोजन

उसकी पत्नी ज्योति दोपहर लगभग 1:30 बजे घर में खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक झोपड़ी में आग लग गई और आग तेजी से फैल गई। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बाल्टी से तो मोटर चलाकर पाईप से आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग में कपड़े, बर्तन, लकड़ी, बिस्तर, टीवी, फ्रीज एवं भूसा,गेंहू व 20 हजार रुपये आदि सामान जलकर राख हो गया।

यह भी देखें : गल्ला देने को कहा तो राशन विक्रेता ने खोया आपा प्रधान के साथ कर दी मारपीट

You may also like

Leave a Comment