Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी मैनपुरी में सैकड़ो मृतकों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

मैनपुरी में सैकड़ो मृतकों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

by
मैनपुरी में सैकड़ो मृतकों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

मैनपुरी में सैकड़ो मृतकों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

  • सत्यापन में हुआ घोटाले का पर्दाफाश
  • समाज कल्याण विभाग में मचा हड़कंप

मैनपुरी । मैनपुरी में 4400 से ज्यादा मृतकों के खाता में वृद्धावस्था पेंशन जा रही थी, वार्षिक सत्यापन में ये सामने आया है, सत्यापन में अब तक वृद्वा पेंशन पाने वाले 4443 लोग मृतक पाये जा चुके हैं जबकि 49 हजार का सत्यापन होना अभी बाकी है इस बड़े मामले में जांच के बाद काफी कुछ साफ होगा, आशंका है कि बैंक खातों से भी मृतकों के नाम पहुंची पेंशन का पैसा निकाला गया हो, क्यों कि पेंशन के मामले काफी हद तक दलाल सक्रिय रहते हैं, उनका वोलवाला रहता है।

यह भी देखें  : पुलिस ने सीएम के फर्जी सचिव को किया गिरफ्तार

वह किसी न किसी रूप में लाभ उठाने की कोशिश करते है। आशंका के चलते सीडीओ विनोद कुमार का कहना है कि बैंको को सूचित किया गया है, ऐसे खातों का आहरण रोका जायेगा, किसी की लापरवाही या छल पाया जाता है तो दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। हालांकि बड़ा मामला निकलकर आने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment