Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा अम्बियापुर में भीषण ट्रेन हादसा रेल की गड़बड़ी व्यवस्था

अम्बियापुर में भीषण ट्रेन हादसा रेल की गड़बड़ी व्यवस्था

by
अम्बियापुर में भीषण ट्रेन हादसा रेल की गड़बड़ी व्यवस्था
अम्बियापुर में भीषण ट्रेन हादसा रेल की गड़बड़ी व्यवस्था
  • इटावा से पांच ट्रेनों के बदले गए रुट
  • कई ट्रेने लाई गई वापस इटावा स्टेशन पर

इटावा | उत्तर प्रदेश के इटावा- दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग अंबियापुर में आज सुबह तड़के माल गाड़ी डिरेल होकर लगभग२४ डिब्बे पलट गए जिससे कि देश के सबसे बड़े दिल्ली हावड़ा मार्ग पिछले 10 घण्टे से बाधित है। इटावा रेलवे जंक्शन पर 5 ट्रेनें जो कि दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही थी वो इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई इसी के साथ माल गाड़िया भी इटावा रेलवे स्टेशन व आसपास के आउटर पर खड़ी की गई है।

यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ – बेटे की दर्दनाक मौत

5 ट्रेनें इटावा रेलवे स्टेशन क्रॉस करके काफी दूर तक जा चुकी थी। लेकिन रूट बाधित होने के चलते सभी ट्रेनों को वापस इटावा स्टेशन पर लाकर शिकोहाबाद से होते हुए कानपुर को 3 ट्रेनें भेजी गई वही 2 ट्रेनें ग्वालियर से होकर कानपुर की ओर भेजी गई। 05956 बह्मपुत्र एक्सप्रेस सुबह 10: 52 पर ग्वालियर होकर कानपुर गई, . 4218 ऊंचाहार एक्सप्रेस मैनपुरी होकर सुबह 11:10 कानपुर भेजी गई., 3484 फरुक्का एक्सप्रेस सुबह 11:40 पर मैनपुरी होकर कानपुर भेजी गई,4038 आनंद बिहार शिलचर 12:05 ग्वालियर से कानपुर भेजी गई, 2452 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12:25 दोपहर मैनपुरी होकर कानपुर भेजी गई |

यह भी देखें : औरैया में चोरी के डीजल समेत दो गिरफ्तार

वहीं अब यात्रियों को स्टेशन पर खाने पीने के की समस्या अराही है यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन किसी बात की जानकारी हम लोगों उपलब्ध नही करवा रहा है सुबह 5 बजे से हम सभी परेशान है पहले ट्रेन इटावा स्टेशन से सुबह गुजर गई थी लेकिन आगे जाकर ट्रेनों को रोक दिया गया और फिर जानकारी मिली कि ट्रेक पर माल गाड़ी पलट गई है। जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर फिर से ट्रेन आयी और यहां लाकर ट्रेनों को रोक दिया गया। स्टेशन अधीक्षक पूरन मीणा ने बताया है कि जितनी भी ट्रेनें वापस आयी है उनको शिकोहाबाद व ग्वालियर होते हुए कानपुर के लिए डायवर्ट किया गया है । बाकी रूट कब तक क्लियर होगा उसकी जानकारी अभी ऊपर से नही दी गई है ।

You may also like

Leave a Comment