Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा

सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा

by
सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा
सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा जुआ सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तों को कुल गिरफ्तार किया है ।

20300 रुपए व ताश के पत्ते मिले

रात्रि थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि शांति कालोनी में पिन्टू यादव के मकान के सामने खुले प्लाट में बैठकर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 10 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के कब्जे से कुल 20300 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद कर थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 282/2021 धारा 13 जी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।

यह भी देखें : जसवंतनगर विधानसभा व्यापार मंडल का हुआ गठन

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

जितेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी प्रभू का अड्डा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी इटावा , अशोक कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी निवासी प्रभू का अड्डा, अभिषेक चौहान पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी शान्ती कॉलोनी थाना फ्रैण्ड्स इटावा, भानू प्रताप पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी शान्ती कॉलोनी, शूभम सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी शान्ती, अजय पुत्र धीर सिंह निवासी शान्ती कॉलोनी, सुनील कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी शान्ती कॉलोनी, जितेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी शान्ती कॉलोनी, शिवओम पुत्र रामरतन कश्यप निवासी मैनपुरी फाटक मुन्नी का अड्डा थाना सिविल लाइन इटावा, गोविंद सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी विजय नगर थाना फ्रैण्ड्स कालोनी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी देखें : रेडीमेड एसोसिएशन के गोरखनाथ वर्मा अध्यक्ष व अमोल अग्रवाल बने महामंत्री

You may also like

Leave a Comment