Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ यूपी बजट में मेट्रो ट्रेन योजना पर फोकस

यूपी बजट में मेट्रो ट्रेन योजना पर फोकस

by

अटल आवासीय स्कूलों के निर्माण का भी प्रावधान

लखनऊ: बता दें कि 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का है। जबकि 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था।इसके अलावा वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी। सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, पूर्वांचल क्षेत्र विकास को 300 करोड़ और बुंदेलखंड क्षेत्र विकास निधि के लिए 210 करोड़ दिया गया है। विधायकों को इस बार नियमित निधि के अलावा भी 2000 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे। यही नहीं, पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट 2021में विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए कुल 1175 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योगी सरकार के इस बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 597 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच ट्रायल रन की शुरुआत आगामी 31 जुलाई को करने और इसका वाणिज्यिक संचालन 30 नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए इस बजट में 478 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इस परियोजना के पहले चरण के तहत ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच ट्रायल रन आगामी 31 जुलाई को शुरू करने और इसका वाणिज्यिक संचालन 30 नवंबर से करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा बजट में वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है । वहीं, राज्‍य सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए भी 1326 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

You may also like

Leave a Comment