Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस को मिल रही सफलता दर सफलता

एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस को मिल रही सफलता दर सफलता

by
  • आईपीएस अजय कुमार जिस जिले में जाते हैं अपराधियों की नाक में दम कर देते हैं
  • जनता से सीधे जुड़े रहते हैं एसएसपी अजय कुमार

मैनपुरी- प्रदेश के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार के नाम से अपराधियों की रूह कांप जाती है। उनका कहना है कि अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दे या जनपद छोड़ दे। आईपीएस अजय कुमार जिस जिले में भी जाते हैं वहां की पुलिस को हर रोज एक न एक सफलता मिलती रहती है। ये सफलता उनकी कुशल निर्देशन की वजह से ही मिलती है। आईपीएस अजय कुमार कहतें हैं कि जो भी गलत काम करेगा वो जेल जायेगा चाहे वो पुलिसकर्मी हो या कोई और किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा। आईपीएस अजय कुमार को गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से नवाजा गया। आईपीएस अजय कुमार जिस जनपद में भी तैनात रहे उस जनपद में उनकी ईमानदारी, सख्ती एवं किसी भी दबाब के आगे न झुकने वाले तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

यह भी देखें…राफेल विमान डील को फर्जी बताने पर अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया

चाहे वो फिरोजाबाद का ग्लास उधोगपति का अपहरण कांड़ जिसमें उन्होने 5 घण्टे के अन्दर उस उधोगपति को सकुशल बरामद किया था। शामली में भी कई दुर्दांत गौकश, लुटेरे और डकैतों को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़पा बनाया था ओर वो सभी आज भी वो सब अपराधी जेल में बंद हैं। मैनपुरी के एक साल के कार्यकाल के दौरान भी आपने बड़े से बड़े राजनैतिक दबाब को मानते हुये अपने फर्ज को बखुबी अंजाम दिया और अपनी ईमानदारी,न्यायप्रिय एवं उसूलों पर टिके रहने वाली छवि और अधिक चमकाया। उन्होने कहा िकवह हमेशा गरीब और असहायों की मदद करने और अपराधियों एवं दुष्ट छवि के लोगों पर नकेल कसने के अपने अभियान पर हूशा अड़िग रहेंगे, कभी भी अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगें।

यह भी देखें…अभी कृषि कानूनों की मांग कर रहे है ,आगे बड़ा संघर्ष है – राकेश टिकैत

अपने फिरोजाबाद के दूसरे कार्यकाल में भी वे अपने कार्य बखुबी निभा रहे हैं। अभी हाल में ही फिरोजाबाद में 2 बच्चों के अपहरण के बाद मात्र 6 घण्टे के अन्दर ही बच्चों को सकुशल बरामद करके उन्होने अपनी कार्यकुशलता का एक बार फिर से लोहा मनवाया और बच्चों के अपहरण का मास्टर मांइड़ पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया। जब से आईपीएस अजय कुमार ने दोबारा से फिरोजाबाद की कमान संभाली है तब से हर रोज पुलिस को एक न एक सफलता मिल रही है। ये सफलता आईपीएस अजय कुमार के कुशल निर्देशन और उनकी नेतृत्त की क्षमता को दर्शाती है। सलाम है ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारी को जो न तो कभी किसी रातनैतिक दबाब में झुका और न ही अपने उसूलों से समझौता किया।

You may also like

Leave a Comment