Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर, रात में ही पहुंचकर राकेश टिकैत ने लिया जायजा, अफसरों का डेरा

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर, रात में ही पहुंचकर राकेश टिकैत ने लिया जायजा, अफसरों का डेरा

by
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर,
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर,

राकेश टिकैत ने मंत्री अजय मिश्रा पर लगाया आरोप, कहा-10 दिन से कर रहे थे ऐसी बयानबाजी

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात यूपी पुलिस की नींद उड़ा दी। आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में उन्हें सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया। सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खीरी आने के ऐलान के बाद उनके आवास के बाहर भारी पुलिस व पीएसी बल की तैनाती कर दी गई। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए सोमवार को लखीमपुर जा रहे हैं

यह भी देखें : 11 फीसदी घटी दुपहिया वाहनों की बिक्री

अखिलेश, शिवपाल, सतीश चंद्र मिश्र के घर के बाहर पुलिस का पहरा

आप सांसद संजय सिंह को लखीमपुर जाते समय जहां सीतापुर में रोक कर हिरासत में ले लिया गया। वहीं प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव और सतीश चंद्र मिश्र के आवास के बाहर भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया।
इस बीच विभिन्न जिलों से लखीमपुर पहुंचे हजारों किसानों द्वारा जोरदार नारेबाजी और हंगामा किया गया। खीरी जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। एडीजी और आईजी पीलीभीत बॉर्डर पर जमे रहे।

किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग

कमिश्नर,आईजी,डीएम और एसएसपी के साथ राकेश टिकैत की वार्ता भी हुई। राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी, मंत्री अजय मिश्र टेनी को सस्पेंड करने, मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजे की मांग की है।राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय मिश्रा पिछले 10 दिनों से उकसाने वाली बयानबाजी कर रहे थे।

यह भी देखें : सेना ने उरी सेक्टर के पास 25 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया

इस तरह हुई बवाल की शुरुआत

दरअसल रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर में थे। दोपहर में उनको केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर जाना था। मौर्य के आने के विरोध में सुबह से ही किसान उतर आए थे। तिकुनियां के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में बनाए गए हेलीपैड पर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर दीं। सैकड़ों की संख्या में काले झंडे लेकर किसान वहां मौजूद थे और उप मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान कर रहे थे।
इसी बीच अचानक बनवीरपुर की ओर से बेहद तेज गति से आती दो कारें किसानों के बीच घुस गईं। उनको रौंदती हुई चली गई। इसमें एक कार में केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू के सवार होने का दावा किसान यूनियन ने किया है हालांकि हालांकि केंद्रीय मंत्री की ओर से इससे इंकार किया गया है। हादसे में 12 से ज्यादा किसान जख्मी हो गए। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हादसा करने वाली गाड़ियों में तोड़-फोड़कर आग लगा दी। कार में जो भाजपाई मिला, उसको पीटा। इसके बाद भगदड़ मच गई।

यह भी देखें : विवाहिता की हत्या कर शव को जलने का आरोप

किसानों का गुस्सा देख मैदान छोड़ भागी पुलिस

किसानों का गुस्सा देखकर पुलिस भी मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई। घटना में कई पत्रकार भी गंभीर जख्मी हो गए। बवाल के बाद पुलिस ने तिकुनिया से पहले ही बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। दर्जनों किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत की चर्चा होने लगी। देर रात केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने अपने ड्राइवर सहित चार भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया। कुछ देर पर जिलाधिकारी अरविन्द चौरसिया ने कार दुर्घटना में चार लोगों के मरने की बात कही। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मरने वाले चारों लोग किसान हैं या कोई और। न ही उन्होंने कुल मृतकों की संख्या के बारे में साफतौर पर कुछ कहा।

यह भी देखें : ममता भवानीपुर से भारी मतों से जीती,58000 मतों से प्रियंका को हराया

You may also like

Leave a Comment