Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग

धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग

by
धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग
धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग

लखनऊ । लखीमपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में आए सियासी उबाल के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंसाग्रस्त जिले जाने से रोक दिया गया जिसके विरोध में सपा मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए इस बीच गौतमपल्ली थाने के पास कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर एफआईआर, रात में ही पहुंचकर राकेश टिकैत ने लिया जायजा, अफसरों का डेरा

पार्टी महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठे श्री यादव ने कहा कि लखीमपुर में निर्दोष किसानो की हत्या के लिये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य जिम्मेदार है, इसलिये उन्हे तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होने मृतक किसानों के परिजनों को दो करोड़ रूपये मुआवजा देने की भी मांग की।

यह भी देखें : हर जिले में अभ्‍युदय कोचिंग खोलने की तैयारी में योगी सरकार, प्रतियोगी छात्रों को होगा फायदा

अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर की घटना सरकार की अतिवादिता की पराकाष्ठा है। संभवत: विश्व के सबसे क्रूर तानाशाह हिटलर के शासनकाल में ऐसा चेहरा सामने नहीं आया था।

You may also like

Leave a Comment