Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन जालौन में आटा चक्की फटने से किसान की मौत

जालौन में आटा चक्की फटने से किसान की मौत

by
जालौन में आटा चक्की फटने से किसान की मौत
जालौन में आटा चक्की फटने से किसान की मौत

जालौन । यूपी के जालौन जिले के जगम्मनपुर गांव में घरेलू आटा चक्की फटने से एक 58 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी राम प्रकाश शुक्ल की आज घरेलू आटा चक्की फटने से मृत्यु हो गई । राम प्रकाश खेती किसानी का काम करने के अतिरिक्त पशुपालन का भी काम करते थे ।वे घर के लिए आटा एवं पशुओं के लिए दाना पीसने हेतु ट्रैक्टर से चलने वाली स्वयं की आटा चक्की का उपयोग करते थे ।

यह भी देखें : सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर प्रधान को मिली धमकी , दी तहरीर

पिछले कई माह से यह आटा चक्की बंद रखी थी, रविवार दोपहर लगभग 2 बजे जब वह उसे पुनः चालू करके देख रहे थे, तभी अचानक तेज धमाके के साथ उसके पत्थर के पाट टूटकर चक्की की बॉडी फाड़ते हुए बाहर आकर रामप्रकाश के सीने व सिर से टकराए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में रामप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी देखें : इटावा में जनता दरबार लगा सांसद ने पीड़ितों की सुनी फरियाद

You may also like

Leave a Comment