Tejas khabar

बीमारी से तंग किसान ने फांसी लगाकर दी जान, औरैया के अछल्दा क्षेत्र की घटना

बीमारी से तंग किसान ने फांसी लगाकर दी जान, औरैया के अछल्दा क्षेत्र की घटना

बीमारी से तंग किसान ने फांसी लगाकर दी जान, औरैया के अछल्दा क्षेत्र की घटना

औरैया। यूपी के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में बीमारी से तंग आकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना अछल्दा क्षेत्र के गांव रामपुर वैश्य की है।इस गांव के रहने वाले वीरू बाथम (40) पुत्र सूबेदार बाथम पिछले करीब दो साल से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। वह किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

यह भी देखें : विधानसभा की मतदाता सूची के लिए चार सितंबर को बूथ पर बीएलओ को आधार नंबर दें वोटर्स

आर्थिक स्थित सही न होने से सही तरीके से इलाज नहीं करवा पा रहे थे, इसको लेकर काफी परेशान थे।मृतक की पत्नी सीमादेवी ने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। रात में करीब 2 बजे आंख खुलने पर वीरू बाथम चारपाई पर नहीं थे। पत्नी और बच्चे आसपास और गांव में खोजबीन करते रहे पर कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह गांव का ही एक युवक नीम के पेड़ से दातुन तोड़ने गया तो वहां उसने गमछे के सहारे लटका हुआ वीरू बाथम का शव देखा।

यह भी देखें : निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

इस पर युवक ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पत्नी औरबच्चों में कोहराम मच गया। मृतक के चार बच्चे रुचि, रोशनी , बेटा सूरज कुमार और प्रेम कुमार रो रोकर बेहाल हो गए। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा और उपनिरीक्षक अमर सिंह पटेल ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : औरैया में एसपी ने स्वयं कंट्रोल रूम में लूट की सूचना देकर परखी मातहतों की सजगता

Exit mobile version