तेजस ख़बर

निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

रामगढ़- बुधवार को ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में गेल (इंडिया) पाता एवं नेशनल युथ फाउंडेशन के तत्वावधान निःशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में हरचंदपुर गाँव में 45% लोग खुजली की समस्या से पीड़ित पाए गए। नेशनल युथ फाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के संयुक्त तत्वाधान में औरैया जिले के अछल्दा ब्लॉक के गांव हरचंदपुर के प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का छठा एवं अंतिम निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाचार लिखे जाने तक सभी तरह के 300 से अधिक मरीजों ने अपनी जांचें करवाई। नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट संचलाक सुरेंद्र ने बताया कि सभी 6 शिविरों में लगभग 1500 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है ।आज हरचंदपुर शिविर में करीब 45℅ लोग खुजली की समस्या से पीड़ित पाए गए। इन सभी शिविरों में आँख, नाक-कान-गला, दाँत, मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य एवं ह्रदय से संबंधित जाँचे की गयी तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईl

यह भी देखें: सड़क सुरक्षा के तहत सभी यातायात नियमों का पालन कराया जाए- जिलाधिकारी

यह शिविर गेल (इंडिया) लिमिटेड एवं नेशनल युथ फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा हैं| डा० स्वप्ना एवं डा० अनामिका ( सामान्य स्वास्थ्य) बताया कि अभी तक सभी 6 शिविरों में सबसे ज्यादा मरीज त्वचा रोगों से संबंधित मिले है जिन्हे दवाईयां तथा बचाव हेतु उचित परामर्श दिया जा रहा है । उन्होंने ये भी बताया कि इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से संस्था का यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जो गरीब है,असहाय है|
डॉ एस जी मिश्रा (बाल रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि बच्चों में भी ज्यादातर फंगल इन्फेक्शन, स्वांस एवं जुखाम बुखार की समस्या देखने को मिली। इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में ज़रूरी परामर्श एवं दवाईयां दी गया। इस शिविर में डॉ श्वेता मिश्रा( दांत रोग विशेषज्ञ), डा० अंशु प्रजापती, अंशिका एवं काजोल (ऑप्टोम्) दीपक यादव, शिद्धार्थ दिवाकर,दीपिका,नंदिता,रोहित, अभिनय तिवारी, शिवांगी एवम धनंजय आदि शिविर में मौजूद

यह भी देखें: मूर्ति स्थापना के साथ गणेश जी की आराधना शुरू, विधि-विधान से की अगुवानी

Exit mobile version