तेजस ख़बर

मूर्ति स्थापना के साथ गणेश जी की आराधना शुरू, विधि-विधान से की अगुवानी

मूर्ति स्थापना के साथ गणेश जी की आराधना शुरू, विधि-विधान से की अगुवानी

मूर्ति स्थापना के साथ गणेश जी की आराधना शुरू, विधि-विधान से की अगुवानी

(औरैया)  दिबियापुर । उत्साह व उमंग के बीच औद्योगिक नगर दिबियापुर में गणेश महोत्सव की धूम शुरू हो गई । बुधवार को गणेश जी की मूर्ति स्थापना के साथ ही शुरू हुए महोत्सव को लेकर भक्तों ने विधि विधानपूर्वक पूजन अर्चन किया। दिबियापुर के बेला रोड पर गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की गईं। 9 सितंबर को भंडारा व 10 सितंबर को मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। बुधवार को कस्बा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में श्रद्धालु प्रशांत गुप्ता ( शक्ति ) ने हर वर्ष की तरह पंडाल लगाकर चतुर्थ गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। 11 दिनों तक हवन पूजन,मनमोहक झाकी का प्रदर्शन आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह भी देखें: औरैया में एसपी ने स्वयं कंट्रोल रूम में लूट की सूचना देकर परखी मातहतों की सजगता

बेला रोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में आस्था का सैलाब रहा। महोत्सव के शुभारंभ के प्रथम दिन आयोजक ने गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। आयोजक प्रशांत गुप्ता शक्ति ने बताया कि रोज शाम को आरती के बाद मनमोहक झाकी का प्रदर्शन किया जाएगा ,वही एक दिन सुंदरकांड का भी आयोजन होगा। 9 सितम्बर को भंडारे का आयोजन कर 10 सितंबर को विसर्जन यात्रा निकाल कर कस्बा के लखनापुर रोड पर मूर्तियों को विसर्जित कर दिया जाएगा।

यह भी देखें: चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

Exit mobile version