Tejas khabar

औरैया में एसपी ने स्वयं कंट्रोल रूम में लूट की सूचना देकर परखी मातहतों की सजगता

औरैया में एसपी ने स्वयं कंट्रोल रूम में लूट की सूचना देकर परखी मातहतों की सजगता

औरैया में एसपी ने स्वयं कंट्रोल रूम में लूट की सूचना देकर परखी मातहतों की सजगता

औरैया। जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद के तहत पिछले दिनों बड़े पैमाने पर निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों का      कार्य क्षेत्र बदलने एवं नया दायित्व देने के बाद पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मंगलवार रात जिले में पुलिस की सजगता परखने के लिए खुद ही लूट    की सूचना दी और फिर निजी वाहन से जगह-जगह भ्रमण कर पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया।

यह भी  देखें : चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

दरअसल पुलिस अधीक्षक चारू निगम लगातार जिले की स्थितियों को समझ कर कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए निर्णय ले रहीं हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कई थाना प्रभारियों का जहां कार्यक्षेत्र बदला वहीं कई निरीक्षकों को थानों की जिम्मेदारी सौंपी। गत दिवस बड़े पैमाने पर उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया।

एसओजी में नए प्रभारी की नियुक्ति की गई। इसी कवायद के अंतर्गत मंगलवार रात जनपद पुलिस की ड्यूटी के प्रति सजगता परखने के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम औरैया में प्राइवेट चार पहिया वाहन द्वारा लूट की सूचना दी गई।

यह भी देखें : औरैया में एसपी ने महिला थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं

इस सूचना का प्रसारण होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्वयं निजी वाहन से जिले के सभी थानों में तैनात क्यूआरटी, पीआरवी, चीता मोबाइल, पिकेट,गस्त आदि ड्यूटीज पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता को चेक किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रपट गैर हाजरी तथा दंडात्मक कार्यवाही भी की।

Exit mobile version