Tejas khabar

विधानसभा की मतदाता सूची के लिए चार सितंबर को बूथ पर बीएलओ को आधार नंबर दें वोटर्स

विधानसभा की मतदाता सूची के लिए चार सितंबर को बूथ पर बीएलओ को आधार नंबर दें वोटर्स

विधानसभा की मतदाता सूची के लिए चार सितंबर को बूथ पर बीएलओ को आधार नंबर दें वोटर्स

औरैया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने जिले के मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम हेतु आयोग द्वारा 4 सितंबर 2022 रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त तिथि में जनपद के प्रत्येक मतदान स्थलों पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फॉर्म 6-बी में स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस में अपमानित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

यह भी देखें : एटीएम से छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकड़ा गया युवक, युवक के एटीएम लूट गिरोह से जुड़े होने की आशंका

उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/ अपमार्जन/ संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मो को संशोधित किया गया है। संशोधित फार्मो में प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म- 6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमानित करने हेतु फार्म- 7 तथा निवास परिवर्तन/ निर्वाचक नामावली में संशोधन/ मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/ दिव्यांग मतदाताओं के चयन हेतु फार्म- 8 है।

यह भी देखें : दिबियापुर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव

आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां यथा- 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि      कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। 202- बिधूना, 203- दिबियापुर एवं 204-औरैया (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बीएलओ विशेष अभियान तिथि 4 सितंबर 2022 दिन रविवार को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें : डाकघर अभिकर्ता से नकदी व झुमकी ले उड़े टप्पेबाज

Exit mobile version