Tejas khabar

दिबियापुर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव

दिबियापुर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव

दिबियापुर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव

औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव बख्तावरपुर में 35 वर्षीय एक महिला का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार बताए गए हैं जबकि मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला का पति मेहनत मजदूरी करता है।

यह भी देखें: निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन

पुलिस अधीक्षक और अप पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए गांव वालों की घटना को लेकर बातचीत की। बख्तावर पुर निवासी मंगल सिंह की पत्नी मीना देवी (35) का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर खेत में बने हुए में पड़ा हुआ मीना देवी के बेटे ने देखा तो सूचना दी, इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला का पति मेहनत मजदूरी करता है।

सूचना पर मृतक का भाई राजकुमार गांव पहुंचा ससुराली जनों पर बहन की हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अजीतमल के डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। मृतिका के दो बेटियां व एक बेटा है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें: वर्ष 2022 -23 के लिए “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन, यह होंगे पात्र

Exit mobile version