Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी युवक की मौत के बाद 3 दिन तक परिजनों ने नहीं किया युवक का अंतिम संस्कार

युवक की मौत के बाद 3 दिन तक परिजनों ने नहीं किया युवक का अंतिम संस्कार

by
युवक की मौत के बाद 3 दिन तक परिजनों ने नहीं किया युवक का अंतिम संस्कार
युवक की मौत के बाद 3 दिन तक परिजनों ने नहीं किया युवक का अंतिम संस्कार

लड़ाई झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक की हुई थी मौत

मैनपुरी – थाना बेवर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी नवीगंज के गांव लालपुर में बीते 31 दिसंबर को जब एक अधेड़ अपने बच्चों के कपड़े सिलाई की दुकान पर डाल कर लौट रहा था। रास्ते में देसी शराब के ठेके पर विवाद का बीच बचाव करने के चलते उसकी जान पर आ गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि दबंग किस्म के एक व्यक्ति ने उसकी हत्या करके डाल दिया। पुलिस को सूचना दी गई तहरीर दिया गया पोस्टमार्टम के बाद भी जब पुलिस एक्शन में नहीं आई तो परिजनों में आक्रोश जागा और परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हुए। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई गांव में अधिकारियों ने डेरा जमा लिया आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई । परिजनों की मांग की थी कि दोबारा पैनल से पोस्टमार्टम किया जाए साथ ही रिपोर्ट दर्ज की जाए हालांकि परिजनों की दोनों मांगों को प्रशासन ने स्वीकार कर लिया।

दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सेप्टीसीमिया से मौत का कारण आया

दरअसल है क्या पूरा मामला मैनपुरी जिले में थाना बेवर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी नवीगंज में लगने वाला गांव लालपुर इस गांव की आबादी लगभग 5000 है।
वही मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वालों रामसिंह जिनकी उम्र 45 वर्ष थी। राम सिंह के मासूम से 6 बच्चे हैं कच्चे मकान की दीवारों पर पॉलिथीन की पन्नी तानकर सर्दी में जीवन यापन कर रहा था।
31 दिसंबर 2020 का वह दिन जब राम सिंह शाम के समय अपने बच्चों के कपड़े लाने के लिए पास के ही गांव में गया हुआ था। जब वापस लौट रहा था तो रास्ते में देसी शराब का ठेका पड़ता है वहां गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो रहा था। बीच बचाव करने के चलते इसके कहीं अंदरूनी चोट लगी और वह वहीं गिर गया घरवालों को सूचना दी गई घरवाले इसको एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाने के लिए ले गए।

यह भी देखें : सिल्ट सफाई में गड़बड़ी पर भाकियू ने उठाए सवाल

जहां चिकित्सक ने इसको मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना दी गई। 1 जनवरी को सुबह मृतक का पोस्टमार्टम हुआ और तहरीर दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेप्टीसीमिया से मौत का कारण बताया ।
परिवारी जन बॉडी तो लेकर गांव आ गए लेकिन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए। उनका आरोप था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदली गई है साथ ही थाना पुलिस भी अभियुक्त जो बंटू है उससे मिली हुई है।

लगातार अधिकारी परिवारी जनों के पास पहुंचकर बातचीत करके मनाते रहे अंतिम संस्कार के लिए लेकिन वह ना परिवारी जन नहीं माने। आज तीसरे दिन कुछ ग्रामीणों ने परिवारी जनों से बात किया और मामले को पटाक्षेप करने की कोशिश की जिन के चलते आज परिवारी जन माने और उन्होंने दोबारा पैनल से पोस्टमार्टम कराने की बात कही साथ ही अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखने की बात कही। दोबारा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सेप्टीसीमिया आया है वही आज पुलिस और प्रशासन की देखरेख में परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह भी देखें :कमालपुर में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला

You may also like

Leave a Comment