Tejas khabar

फेसबुक ने शुरू की ऑनलाइन शॉप छोटे व्यापारियों का होगा फायदा

facebook shop
facebook shop

यह भी देखें : इन BS4 वाहनों पर मिल रही है 40 हजार रुपये की बंपर छूट, लॉकडाउन के बाद ले जा सकेंगे घर!

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान व्यापार जगत हो रहा है. मध्यम, बड़े या छोटे उद्योग. सभी इस महामारी के शिकार हुए हैं. लेकिन एक बार फिर इनके लिए राहतभरी खबर सामने आई है. फेसबुक कंपनी ने फेसबुक शॉप नाम से ऑनलाइन दुकानों की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत दुकानदार फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की एक वर्चुअल दुकान बना पाएंगे. साथ ही उनके दुकान में क्या क्या समान है उन सामानों की लिस्ट भी बना पाएंगे.

यह भी देखें : Shops by Facebook: Seamless Shopping Across Facebook …

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान व्यापार जगत हो रहा है. मध्यम, बड़े या छोटे उद्योग. सभी इस महामारी के शिकार हुए हैं. लेकिन एक बार फिर इनके लिए राहतभरी खबर सामने आई है. फेसबुक कंपनी ने फेसबुक शॉप नाम से ऑनलाइन दुकानों की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत दुकानदार फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की एक वर्चुअल दुकान बना पाएंगे. साथ ही उनके दुकान में क्या क्या समान है उन सामानों की लिस्ट भी बना पाएंगे.

यह भी देखें : HUAWEI GT2E स्मार्ट वॉच 15 MAY को भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 11990 रुपये

Exit mobile version