ऑटो कंपनियों के पास बीएस4 वाहनों का बड़ी मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है। हालांकि इन वाहनों को बेचने की समय सीमा 01 अप्रैल को खत्म हो गई थी। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इन वाहनों को बेचने के लिए लॉकडाउन के बाद 10 दिन का समय दिया था। इसके बाद फिर से सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया। अब कंपनियों को उम्मीद है की जब भी लॉकडाउन खुलेगा तो उन्हें यह वाहन बेचने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।
40 हजार रुपये तक की छूट
इसके चलते अब कंपनियां अपने बीएस4 मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं, क्योंकि उन्हें अपना 10 फीसदी स्टॉक क्लियर करना है। कुछ पियाजियो डीलरशिप Vespa और Aprilia स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। बता दें कि यह वही कंपनियां हैं जिनके पास बीएस4 का काफी मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है।
यह भी देखें : HUAWEI GT2E स्मार्ट वॉच 15 MAY को भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 11990 रुपये-
ऐसे में अगर आप सस्ता वाहन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहद खास मौका है। इसके लिए आपको बस लॉकडाउन खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। वेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होकर 1.12 लाख रुपये तक जाती है। इस पर कंपनी आपको पूरे 40 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं Aprilia के स्कूटर्स पर भी आपको यही डिस्काउंट मिल रहा है।
Aprilia SR 160 है बेहद खास
बता दें कि इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने दिसंबर में ही Piaggio India (पियाजियो इंडिया) ने Vespa (वेस्पा) के 125 सीसी और 150 सीसी स्कूटर्स के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। साथ ही Aprilia (अप्रीलिया) के SR125 (एसआर 125), SR160 (एसआर160) और Storm (स्टॉर्म) 125सीसी के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए। Piaggio India का कहना है कि Aprilia SR 160 अपनी श्रेणी में देश का पहला स्कूटर है जो BS-VI FI technology (बीएस6 एफआई टेक्नोलॉजी) के साथ आ रहा है।
बीएस6 स्कूटर्स की कीमत
वेस्पा के स्कूटर नए उत्सर्जन मानकों के मुताबिक बनाने के लिए इनके इंजन को अब फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस किया गया है। Aprilia SR 160 का इंजन 11 PS की पावर के साथ पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसकी कीमत 85,431 रुपये है, जो पुराने संस्करण की तुलना में लगभग 10 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, नए BS6 Vespa 150 SXL की कीमत 91,492 रुपये से शुरू होती है। ये पुणे की एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
यह भी देखें : महिला ने दिया 5 बच्चों को जन्म
125 सीसी वाले स्कूटर्स होंगे अपडेट
Aprilia और Vespa स्कूटर्स के बीएस4 वर्जन में 154.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था। अब नए बीएस6 मॉडल में 160cc का इंजन लगाया गया है, जिसमें पहले की तुलना में ज्यादा पावर है। पुराने मॉडल्स के इंजन की पावर 10.4 bhp थी, जबकि अब नया इंजन 10.8 bhp की पावर देता है। दोनों स्कूटर के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिर्फ इनका इंजन नया है। नए 160cc वाले वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर देशभर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी अगले साल 2021 की जनवरी तक 125cc वाले स्कूटर्स को अपडेट कर पेश करेगी।