Home » Huawei GT2e स्मार्ट वॉच 15 May को भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 11990 रुपये-

Huawei GT2e स्मार्ट वॉच 15 May को भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 11990 रुपये-

by
Huawei-Smart-watch-GT2E123
PHOTO BY – TEJASKHABAR

Huawei की नई स्मार्ट वॉच भारत में 15 मई से लॉन्च कर दी गई है. Huawei GT2e की कीमत मात्र 11,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्ट वॉच पर 28 मई तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिलेगा.

Huawei GT2e स्मार्ट वॉच कस्टमर्स Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्ट वॉच इस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली है. इस स्मार्ट वॉच के साथ कंपनी ऑफर्स भी दे रही है.
Huawei GT2e को अगर आप 15 मई से 21 मई के दौरान खरीदते हैं तो आपको 3,999 रुपये की वैल्यू वाला AM61 ब्टूटूथ इयरफोन्स फ्री दिया जाएगा. ये ऑफर ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर लागू होगा.

इस स्मार्ट वॉच में दिए गए फीचर्स की बात करें तो यहां AMOLED SCREEN WITH 454X454 PX RESOLUTION डिस्प्ले दी गई है. इसमें 100 वर्क आउट मोड्स दिए गए हैं. इनमें 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड्स हैं –
जिनमें 8 आउटडोर – दौड़ना, चलना, पहाड़ पर चढ़ना, लंबी पैदल यात्रा, दौड़ना, साइकिल चलाना, खुले पानी मे तैरना,
7 इनडोर एक्टिविटीज – चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, पूल तैरना, मुफ्त प्रशिक्षण, अण्डाकार मशीन, रोवर।
इसके अलावा, यह 85 अनुकूलित कसरत मोड का भी समर्थन करता है जो खेल की छह श्रेणियों को कवर करते हैं: चरम, अवकाश, फिटनेस, जलीय विज्ञान, गेंद के खेल और शीतकालीन खेल।

Huawei कंपनी ने दावा किया है इसकी बैटरी दो हफ्तों तक चलेगी. इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले 1.39 इंच की है. हेल्थ के लिए इसमें SpO2 फीचर है, इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी बॉडी का Oxygen लेवल भी चेक कर सकते हैं.

डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड डायल है और स्ट्रैप अलग है यानी इसे आप आराम से अलग कर सकते हैं. बॉडी स्टेनलेस स्टील की है और इसमें क्राउन दिया गया है जिससे आप इस स्मार्ट वॉच को ऑपरेट करेंगे.
ये स्मार्ट वॉच चार कलर वेरिएंट्स ग्रेफाइट ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइसी व्हाइट में उपलब्ध है.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News