- फेसबुक ऑनलाइन शॉपिंग में घुसने की तैयारी कर रहा है
- छोटे-बड़े कारोबारी कोविड-19 की वजह से नुकसान झेल रहे हैं, जिन्हें फेसबुक शॉप लुभाने में लगा है
- ये एक ऑनलाइन स्टोर है, जो बिजनस करने वाले फेसबुक प्लेटफॉर्म पर बना सकते हैं
- अभी फेसबुक शॉप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर है
- आने वाले समय में ये फेसबुक शॉप मैसेंजर और वाट्सऐप पर भी उपलब्ध होंगी
यह भी देखें : इन BS4 वाहनों पर मिल रही है 40 हजार रुपये की बंपर छूट, लॉकडाउन के बाद ले जा सकेंगे घर!
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान व्यापार जगत हो रहा है. मध्यम, बड़े या छोटे उद्योग. सभी इस महामारी के शिकार हुए हैं. लेकिन एक बार फिर इनके लिए राहतभरी खबर सामने आई है. फेसबुक कंपनी ने फेसबुक शॉप नाम से ऑनलाइन दुकानों की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत दुकानदार फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की एक वर्चुअल दुकान बना पाएंगे. साथ ही उनके दुकान में क्या क्या समान है उन सामानों की लिस्ट भी बना पाएंगे.
यह भी देखें : Shops by Facebook: Seamless Shopping Across Facebook …
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान व्यापार जगत हो रहा है. मध्यम, बड़े या छोटे उद्योग. सभी इस महामारी के शिकार हुए हैं. लेकिन एक बार फिर इनके लिए राहतभरी खबर सामने आई है. फेसबुक कंपनी ने फेसबुक शॉप नाम से ऑनलाइन दुकानों की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत दुकानदार फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की एक वर्चुअल दुकान बना पाएंगे. साथ ही उनके दुकान में क्या क्या समान है उन सामानों की लिस्ट भी बना पाएंगे.