Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन उरई में इटावा ने औरैया को हराकर अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी जीती

उरई में इटावा ने औरैया को हराकर अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी जीती

by
उरई में इटावा ने औरैया को हराकर अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी जीती
उरई में इटावा ने औरैया को हराकर अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी जीती

जालौन। इंदिरा स्टेडियम उरई में आयोजित स्व. श्री वीरेंद्र पाल सिंह (एडवोकेट) स्मृति जालौन ज़ोन अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल मेच में इटावा ने औरैया को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया ।
औरैया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया
पहले खेलने उतरी इटावा टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए।

यह भी देखें : आईसीसी की टी 20 विश्व कप टीम घोषित, किसी भारतीय को जगह नहीं

जिसमें मोहित यादव ने नॉट आउट रहते हुए सर्वाधिक 61 रन, अभय प्रताप ने 26 रनों का योगदान दिया।
औरैया की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ सक्सेना ने 3, मोहम्मद आरव ने 2 प्रिंस और आयुष त्रिवेदी ने 1- 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में खेलने उतरी औरैया की टीम 29.1 ओवरों में 110 रन बनाकर आउट हो गई।
।जिसमे आयुष त्रिवेदी ने सर्वाधिक 49 रन,हिमांशु पाठक ने 23 रनों का योगदान दिया।
इटावा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय और देवांश ने 3-3 विकेट झटके।
अभय प्रताप को शानदार आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी देखें : ऑस्ट्रेलिया टी 20 में पहली बार बना नया विश्व चैंपियन

विजेता टीम को उरई के उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी ने पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपैक्स कमेटी के सदस्य श्याम बाबू सचिव विकास कुमार, क्रीड़ाधिकारी उरई श्री शरद श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक विनय सेंगर,औरैया के कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
इटावा की टीम को इस शानदार विजय पर यसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव, क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव,अनिल चौधरी,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र यादव ,अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू), आनंद यादव (टंटी), ,श्याम यादव,विजय पाल, आदि ने खुशी जताते हुए बधाई ।

यह भी देखें : आज टी-20 विश्व कप को मिलेगा नया चैंपियन

You may also like

Leave a Comment