Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह रैली को किया रवाना

डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह रैली को किया रवाना

by
डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह रैली को किया रवाना
डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह रैली को किया रवाना

मैनपुरी- कलेक्ट्रेट परिसर से जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के द्वारा यातायात माह रैली का शुभारंभ करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । तो वहीं पर जानकारी देते हुए आरटीओ प्रणव झा ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार रैली का शुभारंभ किया गया । जिसको मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा ऑनलाइन संबोधन किया गया । जिसका उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है । और हर हाल में लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट बनाना है ।

यह भी देखें : रिटायर्ड लेखपाल की मौत के मामले में नामजद सपा नेता की अभी तक गिरप्तारी न होने से अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान मैनपुरी जिलाधिकारी ने बताया कि सैकड़ों बाइकों की संख्या मैं रैली निकाली गई है । जिसका शुभारंभ कलेक्ट्रेट से किया गया है रैली के दौरान खासकर महिलाओं का योगदान रहा तथा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । और यह अभियान पूरे महीने चलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनता को जागरूक करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया है, जनता जागरूक हो और यातायात नियमों का पालन करे यही शासन की मंशा है। जब लोग नियमों का पालन करेगें तो सड़क हादसों में कमी आएगी और लोग सुरक्षित रहेंगे।

यह भी देखें : औरैया में शराबी सिपाही ने विधायक के भाई व पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट

You may also like

Leave a Comment