Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद फरुखाबाद बस के चेचिस नंबर में देखने को मिली गड़बड़ी

फरुखाबाद बस के चेचिस नंबर में देखने को मिली गड़बड़ी

by

सॉफ्ट वेयर पर अपलोड होते ही पकड़ी गई गड़बड़ी

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिले में परिवहन निगम की बस के चेसिस नंबर में हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. एम फिटनेस वाहन सॉफ्टवेयर हेराफेरी करने वाले वाहन संचालकों के लिए गले की फांस बन गया है. फिटनेस के लिए लाए गए वाहनों का डाटा अपलोड होते ही सॉफ्टवेयर उनकी स्थिति स्पष्ट कर देता है. परिवहन निगम की एक बस को फिटनेस के लिए एआरटीओ कार्यालय लाया गया. जांच के दौरान बस की चेसिस नंबर बदला मिला. सॉफ्टवेयर पर डाटा अपलोड होते ही बस की फिटनेस निरस्त हो गई और सॉफ्टवेयर पर ही उसे कंडम घोषित कर दिया गया.

वीओ-दरसल,नंबर से मिलान करने पर सच्चाई आई सामनेएआरटीओ कार्यालय के प्रतिसार निरीक्षक टेक्निकल जीवन कुमार फिटनेस के लिए वाहनों का निरीक्षण करते हैं. सॉफ्टवेयर पर टैब से वाहनों के अलग-अलग एंगल के फोटो खींचकर अपलोड किए जाते हैं. इसके बाद सॉफ्टवेयर से ही वाहनों के अलग-अलग एंगल के फोटो खींचकर अपलोड किए जाते हैं. इसके बाद सॉफ्टवेयर से ही वाहन के फिट या अनफिट होने की जानकारी दी जाती है. 

परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 76 के 0257 स्लाट बुक होने के बाद तय समय पर फिटनेस कराने को लाई गई. आरआई ने बस की जांच अभिलेख में दर्ज चेसिस नंबर से मिलान किया तो वह दूसरा निकला.

कर्मचारी के माध्यम से चेसिस की सफाई कराई गई तो पता चला कि बस में किसी ने चेसिस संख्या अलग से बेल्ड की है. इस पर परिवहन निगम अधिकारियों को जानकारी दी गई. सॉफ्टवेयर पर बस का विवरण अपलोड करते ही उसकी फिटनेस निरस्त हो गई और बस को कंडम घोषित कर दिया गया.  वहीं, एआरटीओ कार्यालय के प्रतिसार निरीक्षक टेक्निकल जीवन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान चेसिस में हेराफेरी पाई गई. बस के संचालन पर रोक लगाते हुए परिवहन निगम को उसे कंडम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं.

You may also like

Leave a Comment