Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू के डंक से सहमे लोग

कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू के डंक से सहमे लोग

by
कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू के डंक से सहमे लोग
कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू के डंक से सहमे लोग

मैनपुरी- जनपद के ग्राम करीमगंज में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। यहां अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा ग्रामीण बुखार से पीड़ित है स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर से ही सही लेकिन यहां एक कैंप लगा दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम लोगों का दवाई देकर इलाज कर रही है लेकिन डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने जब सीएमओ मैनपुरी से बात की उन्होंने उल्टा ग्रामीणों को ही दोषी ठहरा दिया सीएमओ की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी देखें : पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर, तय सीमा पर नहीं हो सकेंगे यूपी में चुनाव, जानें वजह

मैनपुरी के ग्राम करीमगंज में अब तक डेंगू बुखार से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग डेंगू सहित अन्य बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का दावा है कि पूरे गांव में घर घर में डेंगू से पीड़ित लोगोंके लिए चारपाई बिछी हुई हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है जब भी ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर अशोक पांडे से फोन पर बात करने की कोशिश करते हैं तो सीएमओ (CMO) द्वारा ग्रामीणों को ही फटकार लगा दी जाती है थक हार कर ग्रामीणों ने अब गांव से पलायन शुरू कर दिया है और गांव के बाहर बने स्कूल में डेरा डालने लगें हैं।

यह भी देखें : अब आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा

गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में डॉक्टरों की टीम लगाई गई है जो अब बुखार और डेंगू से पीड़ित लोगों को इलाज मुहैया करा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि डेंगू को रोकने के लिए ग्रामीणों को घरों में पानी इकठ्ठा नहीं होने देना है इसके अलावा घर में रखे गमले कूलर समय-समय पर साफ करते रहना है।जिससे कि पानी इकट्ठा ना हो सके गांव में डेंगू की शिकायत है पिछले 3 दिन से एक कैंप लगाया गया है जो लगातार लोगों को इलाज मुहैया करा रहा है गांव में दवाई छिड़काव का भी काम कराया गया है। ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं। स्वास्थ्य टीम लगातार गांव में घूम घूम कर लोगों को इलाज मुहैया करा रही है और साथ ही डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।

यह भी देखें : पीएम मोदी ने बिहार के लिए खोला खजाना

You may also like

Leave a Comment