कोलकाता । दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 47वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ईडन गार्डंस में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा कि बाद में पिच धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर देखेंगे। कुशाग्र आज नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर शॉ की वापसी हुई है। रसिख को मुकेश की जगह एकादश में जगह दी गई है।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार को उतरे सलमान खुर्शीद
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रयेस अय्यर ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करते। उन्होंने कहा कि टॉस से पहले उन्होंने पंत से पूछा था कि वो टॉस जीतकर क्या करेंगे। तब उनका जवाब सुनकर पंत को अय्यर ने यही कहा कि फिर सिक्का उछालना ही बाकी रह गया है। कोलकाता में दो बदलाव है। स्टार्क और वैभव अरोड़ा की एकादश में वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली : पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर मकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शे होप, ट्रिसटन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिज़ाड विलियम्स, रसिख सलाम और खलील अहमद।
कोलकाता : फिल सॉल्ट(विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।