Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात बहुचर्चित बेहमई कांड के मुख्य गवाह जन्टर सिंह की मौत

बहुचर्चित बेहमई कांड के मुख्य गवाह जन्टर सिंह की मौत

by
बहुचर्चित बेहमई कांड के मुख्य गवाह जन्टर सिंह की मौत
बहुचर्चित बेहमई कांड के मुख्य गवाह जन्टर सिंह की मौत
  • 40 सालों से मामला चल रहा है न्यायालय में
  • 14 फरवरी 1981 को दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने किया था नरसंहार
  • 20 लोगो को गोलियों से भून डाला था

कानपुर देहात । देश के बहुचर्चित बेहमई कांड के मुख्य गवाह जन्टर सिंह की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी अभी हाल ही में वादी राजा राम की भी मौत हो चुकी है ।

यह भी देखें : दुनिया को अलविदा कह गया बेहमई कांड का मुख्य गवाह

14 फरवरी सन 1981 को जब दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने प्रतिशोध में एक ही जाति के 20 लोगो को कतार में खड़ा कर गोलियों से भून कर मौत की ऐसी इबारत लिखी थी जिससे सारा देश थर्रा गया था फूलन देवी की हत्या हो गयी फूलन के हत्यारे को सज़ा हो गयी लेकिन बेहमई कांड 40 सालों से चल रहा है
राजू पोरवाल सरकारी वकील का कहना है |

यह भी देखें : पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी, वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

कि बेहमई कांड में पुलिस ने दस्यु सुंदरी फूलन देवी, बाबा मुस्तकीम, और डाकू मांन सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ था बेहमई कांड को हुए 40 बरस गुज़र गए बेहमई कांड से जुड़े अधिकांश लोग जवान से बुजुर्ग हो गए चलने फिरने से मोहताज है बेहमई कांड से जुड़े तमाम लोग काल के गाल में समा गए 40 डाकुओं पर मुकदमा लिखा था जिसमे 7 लोग ज़िंदा है 4 डाकुओं का मामला कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है 3 डाकू अभी भी फरार है |

यह भी देखें : अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप

वही बचाव पक्ष के वकील बताते है कि बेहमई कांड में फैसले में देरी की वजह केस डायरी का गायब होना है केस डायरी गायब होने की वजह से 40 साल हो गए फैसला अभी तक नही आया वही सरकारी वकील इस बाबत बताते है कि बचाव पक्ष की वजह से फैसले में देरी हो रही है जो नकल 20 साल पहले लग चुकी है बचाव पक्ष वही नकल मौजूदा समय मे फिर निकलवाने की बात करते है यही कारण है कि बेहमई कांड में 40 साल बाद भी फैसला नही आया

You may also like

Leave a Comment