Home देशदिल्ली देश की पहली नये एसी-3 इकोनॉमी कोच वाली ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस चली

देश की पहली नये एसी-3 इकोनॉमी कोच वाली ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस चली

by
देश की पहली नये एसी-3 इकोनॉमी कोच वाली ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस चली
देश की पहली नये एसी-3 इकोनॉमी कोच वाली ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस चली

नई दिल्ली । रेलवे द्वारा हाल में विकसित नये वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच वाली देश की पहली विशेष ट्रेन गतिशक्ति एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 20 एसी-3 इकोनॉमी कोच वाली विशेष ट्रेन 01684/01683 आनंद विहास से पटना के बीच चलेगी। इस गतिशक्ति एक्सप्रेस का उद्घाटन यात्रा आज से शुरु होगी। यह गाड़ी फिलहाल त्योहार की भीड़भाड़ कम करने के मकसद से चलायी जा रही है। इसे नियमित रूप से चलाने के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।

यह भी देखें : अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ट्रेन संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल से 29 एवं 31 अक्टूबर, दो, पांच एवं सात नवंबर की रात 11.10 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम पौने चार बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, एक, तीन, छह एवं आठ नवंबर को शाम 05.45 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 09.50 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी की औसत गति करीब 61 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया माफियाओं से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाने का सबसे बड़ा काम काम

You may also like

Leave a Comment