Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

by
बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

फर्रुखाबाद के शमशाबाद इलाके में हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के शमशाबाद इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा अपने साथियों के साथ बाढ़ के पानी में नहा रहा था,तभी वह अचानक गड्ढे में चला गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे निकाला, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो गई थी।

यह भी देखें : औरैया में आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर कराई जाए ज्ञानवर्धक पेंटिंग: डीएम

जिले में कटरी क्षेत्र के अधिकतर गांवों में बाढ़ का पानी भरा है।जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद के गांव जैतपुर निवासी रनवीर का पुत्र रवि खेलने के लिए घर से बाहर निकला था तभी पड़ोस के सचिन व वीरेश के साथ सड़क किनारे भरे बाढ़ के पानी में नहाने चला गया। इसी बीच रवि अचानक पानी भरे गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया, यह देखकर सचिन ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। रवि का शव देखकर बाबा जवाहर का रो-रोकर बुरा हाल है।उन्होंने बताया कि रवि के माता-पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं,उन्हें सूचना दी गई है। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है।

यह भी देखें : कोरोना के इलाज में कारगर एलोवैदिक औषधि राज निर्वाण बटी (आरएनबी) को उत्तराखण्ड सरकार ने दी मान्यता

अब तक हो चुकी चार मौतें

16 अगस्त को अमृतपुर के ग्राम अल्लाह दादपुर निवासी नन्हें की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका की बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद राजेपुर के गांव के विशाल की नौ वर्षीय पुत्री आस्था उर्फ गुनगुन की गंगा के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी,जबकि पुरानी घटिया में सड़क में भरे बाढ़ के पानी में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव उतराता मिला था।

यह भी देखें : कोरोना के इलाज में कारगर एलोवैदिक औषधि राज निर्वाण बटी (आरएनबी) को उत्तराखण्ड सरकार ने दी मान्यता

You may also like

Leave a Comment