वाशिंगटन । अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने कहा है कि कई कंपनियों के शहर छोड़ने के बावजूद ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में ही रहेगा।
मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया,“कई लोगों ने एक्स (ट्विटर का नया लोगो) को अपने मुख्यालय को सैन फ्रांसिस्को से बाहर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। इसके अलावा, शहर एक विनाशकारी चक्र में है जहां एक के बाद एक कंपनी चली जा रही है या जाने वाली हैं। इसलिए, उन्हें उम्मीद है कि एक्स भी स्थानांतरित हो जाएगा। हम ऐसा नहीं करेंगे नहीं। आप केवल तभी जानते हैं कि आपके असली दोस्त कौन हैं जब संकट खत्म हो जाता है। सैन फ्रांसिस्को, सुंदर सैन फ्रांसिस्को, हालांकि अन्य लोग आपको छोड़ देते हैं, हम हमेशा आपके दोस्त रहेंगे।”
इससे पहले दिन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चल रही री-ब्रांडिंग के हिस्से के रूप में सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय की छत पर एक विशाल एक्स चिन्ह दिखाई दिया।
अमेरिकी मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने एक शिकायत दर्ज की और एक्स साइन की स्थापना की जांच शुरू की जिसमें कहा गया कि ऐसे कार्यों के लिए सुरक्षा कारणों से परमिट की आवश्यकता होती है।
गौरतलब है कि सोमवार को ट्विटर ने अपने लोगो को नीले पक्षी से बदलकर काले और सफेद एक्स लोगो में बदल दिया।
टेक्नोलॉजी

One of the important aspects of the deployment, management and orchestration is the quality of service, security, performance, and energy consumption.
It has been further stated that the inappropriate allocation of certain resources can further lead to resource contention, entailing reduced performance, damaging effects and poor energy efficiency.
One of the challenges which is posed by the cloud applications is the Quality-of-Service management which basically is the problem of allocating resources to the application to guarantee service along with certain dimensions such as performance, availability and reliability.
The paper basically focus on the area by providing the survey of the state of the art of QoS modelling approaches which are suitable for the cloud systems.
Paper Title: Survey of the State of Art of QoS Modeling Approaches
Author: Er. Ritesh Kumar Bhanu (M.Tech. Research Scholar,Department of Computer Science & Engineering Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Ayodhya)
Co-Author: Dr.Ashish Kumar Pandey, Er. Dilip Kumar
Read Full Paper: Survey of the State of Art of QoS Modeling Approaches
Survey of the State of Art of QoS Modeling Approaches – Er. Ritesh Kumar Bhanu

दुनिया में पहली बार जियोमार्ट व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा,उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप चैट के भीतर ही जियोमार्ट से कर सकेंगें खरीदारी
- मेटा, जियो ने व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट लॉन्च करने के लिए किया गठबंधन
मुंबई। मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को व्हाट्सऐप पर पहली बार खरीदारी का संपूर्ण अनुभव लॉन्च करने की घोषणा की, जहां उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप चैट के भीतर ही जियोमार्ट से खरीदारी कर सकते हैं। दुनिया में पहली बार जियोमार्ट व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा और भारत के उपयोगकर्ताओं को इस योग्य बनाएगा कि वे जियोमार्ट के संपूर्ण ग्रोसरी कैटलॉग के जरिये पहले तो ब्राउज़ कर सकेंगे, कार्ट में आइटम जोड़ सकेंगे और खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान भी कर सकेंगे और यह सब व्हाट्सएप चैट को छोड़े बिना संभव होगा। व्हाट्सएप से इस तरह खरीदारी कर सकने वालों में वे लोग भी शामिल होंगे, जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन खरीदारी नहीं की है।
यह भी देखें : आजाद का जयराम रमेश पर पलटवार, चापलूसी वाले नेता उन पर आरोप लगा रहे है
मेटा के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “हम भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी की शुरुआत करके उत्साहित हैं। यह व्हाट्सऐप पर खरीदारी का हमारा पहला संपूर्ण अनुभव है – लोग अब चैट में ही जियोमार्ट से किराने का सामान खरीद सकते हैं। बिजनेस मेसैजिंग का क्षेत्र वास्तविक गति में है और इस तरह के चैट पर आधारित अनुभव आने वाले वर्षों में लोगों और व्यवसायों के बीच संवाद का भरोसेमंद तरीका बनेंगे।”रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने भारत को दुनिया के प्रमुख डिजिटल समाज के रूप में बढ़ावा देने का सपना देखा है।
यह भी देखें : टाटा पावर-डीडीएल का ब्लॉकनॉट्स के साथ समझौता
2020 में जब जियो प्लेटफॉर्म्स और मेटा ने अपनी भागीदारी की घोषणा की थी, तब मार्क और मैंने ज्यादा से ज्यादा लोगों और व्यवसायों को ऑनलाइन लाने और ऐसे नए-नए समाधान बनाने करने का विचार साझा किया था, जो हर भारतीय के दैनिक जीवन में सुविधा को बढ़ाएं। एक अभिनव ग्राहक अनुभव, जिसे विकसित करने पर हमें गर्व है, इसका एक उदाहरण है व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट के साथ खरीदारी का पहला संपूर्ण अनुभव। व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट का अनुभव लाखों भारतीयों के लिये ऑनलाइन खरीदारी का एक आसान और सुविधाजनक तरीका देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।”
यह भी देखें : आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या, मोदी जी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
यह लॉन्च भारत के डिजिटल बदलाव में तेजी लाने और सभी तरह के लोगों और व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है। व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट का अनुभव लोगों के खरीदारी के अनुभव में बेजोड़ सादगी और सुविधा लाते हुए देश भर के लाखों व्यवसायों को अपने उपभोक्ताओं से जोड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
यह भी देखें : अमृत महोत्सव पर देश में बह रही है अमृतधारा : मोदी
उपभोक्ता व्हाट्सऐप के जियोमार्ट नंबर पर ‘हाय’ भेजकर व्हाट्सऐप के माध्यम से जियोमार्ट पर खरीदारी शुरू कर सकते हैं। मेटा ऐसी तकनीक का निर्माण करता है जो लोगों को जुड़ने, समुदायों को खोजने और व्यवसायों को विकसित करने में मदद करती हैं। वर्ष 2004 में जब फेसबुक लॉन्च हुआ, तो इसने लोगों के जुड़ने के तरीके को बदल दिया। मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स ने दुनिया भर में अरबों लोगों को सशक्त बनाया है। अब, मेटा 2डी स्क्रीन से आगे बढ़कर सामाजिक प्रौद्योगिकी में अगले विकास के लिए काम कर रहा है तथा ऑगमेंटेड एवं वर्चुअल रियलटी जैसे इमर्सिव अनुभवों की ओर बढ़ रहा है।

जियो बीपी ने मिलाया हीरो इलेक्ट्रिक से हाथ
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यूके की दिग्गज ऊर्जा कंपनी बीपी के बीच संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी ने भारत में टू व्हीलर वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी स्वैपिंग को बढ़ावा देने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की घोषणा की है।कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो बीपी के चार्जिंग और स्वैपिंग नेटवर्क तक पहुंच मिलने की उम्मीद है, जो अन्य वाहनों के लिए भी खुला रहेगा। हीरो इलेक्ट्रिक और जियो-बीपी ऐप के माध्यम से ग्राहक समीप के चार्जिंग स्टेशन को आसानी से ढूंढ सकेंगे।
यह भी देखें : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत आगरा में बनेगा 583 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र
यह भी देखें : जासूसी पेगासस: सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति को नहीं मिला कोई ठोस सबूत

वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट
नयी दिल्ली। ग्लोबल तकनीक के क्षेत्र में दुनियाभर में लोकप्रिय ब्रैंड वन प्लस ने आज नया स्मार्टफोन वन प्लस नॉर्ड 2टी5जी पेश किया। यह कंपनी की ज्यादा किफायती स्मार्टफोन श्रृंखला-वनप्लस नॉर्ड का नया वर्जन है। वन प्लस नॉर्ड 2टी अपने पिछले वेरियेंट वन प्लस नॉर्ड2 के पसंदीदा फीचर्स को नए स्तर पर ले गया है। बड़े पैमाने पर अपग्रेड किये गये वन प्लस नॉर्ड 2टी में फोन को तेजी से चार्ज के लिए वही 80 वॉट का सुपरवूक चार्जर दिया गया है, जो वन प्लस 10 प्रो में पहली बार पेश किया गया था।
यह भी देखें : महिंद्रा की नई स्कोर्पियो – एन व्हाट्3 वर्ड्स टेक्नोलॉजी से लैस
इसमें तेज और एक पूर्ण रूप से अपग्रेडेड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, वन प्लस 10 आर की तरह एआई से लैस शानदार कैमरा है। इन सबके साथ ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स यूजर्स को काम दाम पर काफी तेज और आराम से चलने वाले फोन का अनुभव कराते हैं। वन प्लस के संस्थापक पीट लाउ ने फोन के बारे में कहा, “वन प्लस फोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी में सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन पेश किया गया है, जिससे यह रोजाना इस्तेमाल में लोगों की जरूरतें ज्यादा बेहतर ढंग से पूरी करता है।
यह भी देखें : दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित
इसमें उपयोगकर्ताओं को टॉप और बेस्ट हार्डवेयर तथा फोन पर कोई बोझ न डालने वाले सॉफ्टवेयर का जबर्दस्त संयोजन मिलता है। इसमें 80 वॉट सूपरवूक, मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300, आईओएस के साथ सोनी आईएमएक्स766 इमेज सेंसर और ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन उपयोगकर्ताओं को किफायती दाम पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करता है।”
यह भी देखें : देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले
भारत में वन प्लस नॉर्ड 2टी 5 जी फोन की बिक्री पांच जुलाई को दोपहर 12 बजे से वन प्लस की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लसडॉटइन, वन प्लस स्टोर एप, वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अधिकृत पार्टनर स्टोर्स पर शुरू हो गयी है। इस फोन का शुरुआती दाम 28,999 रुपये रखा गया है। साथ ही, 5 जुलाई से 14 जुलाई तक वन प्लस का पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स वनप्लसडॉटइन और वन प्लस स्टोर ऐप पर अपना फोन एक्सचेंज करके एक्सचेंज बोनस के साथ 3000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
यह भी देखें : पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी विवादः सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका खारिज की

हैदराबाद। नेक्स्ट जनरेशन राइडर जो पेशेवर रेसिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, उन्हें बढ़ावा देते हुए, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने हैदराबाद के चिकेन सर्किट पर आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट हंट 2021 के तीसरे राउण्ड के साथ प्रतिभाशाली युवा रेसर्स के लिए खोज फिर से शुरू की है। हैदराबाद में आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट हंट 2021 के तीसरे राउण्ड में 6 शहरों (हैदराबाद, जनगांव और मंचेरियल-ं तेलंगाना,विजयवाड़ा, वायज़ाग-ंआन्ध्रप्रदेश, हरदोई-ंउत्तरप्रदेश) से 8 शौकीन राइडरों ने हिस्सा लिया।
यह भी देखें : बिहार में मिली सोने की खदानों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कही बड़ी बात
इस राउण्ड में 16-ं17 वर्ष के राइडर शामिल थे, जो आइकोनिक राइडर बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए एक मंच की तलाश में थे हैदराबाद में राइडरों की भागीदारी पर विचार व्यक्त करते हुए प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-ं ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स,होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा द्वारा विकसित आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट हंट प्लेटफाॅर्म देश भर से उभरते और महत्वाकांक्षी रेसर्स को रेस के मैदान में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका देता है।
यह भी देखें : मोदी, राजनाथ, शाह सहित भाजपा के स्टार प्रचारकों ने किया पूर्वांचल का रुख
हमने चेन्नई में नेक्स्ट-ंजैन रेसर्स की तलाश के लिए 2021 हंट की शुरूआत की और दो राइडरों को चुना जिन्होंने 2021 आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर150आर में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस राउण्ड के साथ हैदराबाद में आगे बढ़ते हुए हमने दूसरे चरण के लिए 5 उम्मीदवारों का चयन किया है। इनमें से सर्वश्रेष्ठ राइडरों को आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप सीबीआर150आर के 2022 सीज़न में राईड करने और प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।’’
यह भी देखें : सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लखीमपुर ले जा रही बस पलटी,18 जवान घायल
पहले चरण में 8 उम्मीदवारों को सख्त जांच प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा। पहले फिज़िकल फिटनेस सत्र का आयोजन हुआ, जिसके बाद रेस के मैदान पर युवाओं के राइडिंग कौशल एवं क्षमता का मूल्यांकन किया गया। फिर उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों/माता-ंपिता के साथ एक-ंएक करके इंटरव्यू लिए गए, ताकि भारत से अगला प्रतिष्ठित राइडर बनने के लिए उनके जुनून एवं पारिवारिक समर्थन दोनों को समझा जा सके। पहले चरण में 5 उम्मीदवारों का चयन करने के बाद इन टाॅप उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और मैदान पर राइड का अवसर दिया जाएगा।

नई दिल्ली । अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित नया स्मार्टफोन जियो नेक्स्ट इस वर्ष दिवाली के दिन से बाजार में उपलब्ध हो जायेगा और इसकी कीमत 6499 रुपए है लेकिन जियो के 24 या 18 महीने के प्लान के साथ इसकी डाउन पेमेंट कीमत 1999 रुपए तय की गई है। इसके लिए 501 रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क भी चुकाना होगा।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि 5.45 इंच के स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का रियर और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ एंटीफिंगर प्रिंट कोटिंग दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 क्वाड कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है। इसका रैम दो जीबी और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे 512 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है। दो सिम वाले इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। वाई फाई के साथ ही ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी और ऑडियो जैक भी दिया गया है। इसमें एसीलोमीटर, लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी है। कंपनी ने कहा कि यह स्मार्टफोन 10 भाषाओं को स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही गूगल असिसट के साथ वॉयस सर्च भी किया जा सकता है। कंपनी इसमें कई ऐप अपलोड कर दे रही है।
यह भी देखें : टाटा मोटर्स ने एक साथ 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च
श्री अंबानी ने इस स्मार्टफोन को गणेश चतुर्थी पर लाँच करने की घोषणा की थी लेकिन चिप की कमी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका था। उसी समय कंपनी ने कहा था कि अब इसको दिवाली तक लाँच किया जायेगा। हालांकि कीमत के बारे में उस समय कुछ नहीं बताया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आसान ईएमआई की भी पेशकश कर रही है जिसमें ग्राहक को 18 या 24 महीने का जियो प्लान का चयन करना होगा।
कंपनी ने कहा कि यदि कोई ग्राहक बैगर किसी प्लान का इसको खरीदना चाहता है तो उसे 6499 रुपये का भुगतान करना होगा। 1999 रुपये का भुगतान करने वाले ग्राहकों को इसके साथ 18 महीने या 24 महीने के प्लान को लेना होगा।
इसमें चार प्लान तैयार किये गये हैं जिसमें ऑलवेज ऑन प्लान में 24 महीने तक 300 रुपये या 18 महीने तक 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें ग्राहक को 5 जीबी डाटा और 100 मिनट टॉक टाइम प्रति महीने मिलेगा। लार्ज प्लान के तहत 30 महीने तक 450 रुपये या 18 महीने तक 500 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें ग्राहक को मासिक प्रति दिन 1.5 जीबी डेटा और असीमित कॉल की सुविधा मिलेगी। इसी तरह से एक्स एल प्लान में 30 महीने तक 500 रुपये या 18 महीने तक 550 रुपये मासिक भुगतान करने पर प्रतिदिन दो जीबी डेटा और असीमित कॉल की सुविधा मिलेगी। एक्सएक्सएल प्लान में 30 महीने तक 550 रुपये या 18 महीने तक 600 रुपये मासिक का भुगतान करने पर 2.5 जीबी डेटा और असीमित कॉल की सुविधा मिलेगी।
यह भी देखें : 2022 तक देश में ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों का आंकड़ा होगा 50 करोड़ के पार
स अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “गुगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन दौरान इस डिवाइस को समय पर लाने में सफल रही हैं। कोविड महामारी के कारण वैश्विक सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं। मेरा 1.35 अरब भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है। जियोफोन नेक्स्ट की कई समृद्ध विशेषताओं में, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है – और एक जो आम भारतीयों को सबसे अधिक सशक्त बनाएगी।
भारत की अनूठी ताकत हमारी भाषाई विविधता है। वे भारतीय जो अंग्रेजी या अपनी भाषा में सामग्री को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, वे इस स्मार्ट डिवाइस पर अपनी भाषा में इसका अनुवाद और यहां तक कि पढ़ भी सकते हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के बीच की खाई को पाट रहे हैं – ‘भारत’ करेगा डिजिटल प्रगति – प्रगति ओएस के साथ’। मैं गूगल में सुंदर पिचाई और उनकी टीम को और हमारे देशवासियों को इस दिवाली उपहार के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।”
यह भी देखें : 5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “जियोफोन नेक्स्ट भारत के लिए डिज़ाइन किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि भारत में हर किसी को इंटरनेट के अवसरों से लाभ उठाना चाहिए। इसे बनाने के लिए, हमारी टीमों को जटिल इंजीनियरिंग और डिजाइन चुनौतियों को हल करने के लिए मिलकर काम करना पड़ा, और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लाखों लोग अपने जीवन और समुदायों को बेहतर बनाने के लिए इन उपकरणों का उपयोग कैसे करेंगे।”
यह भी देखें : आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए

नई दिल्ली । सबसे बड़े कॉमर्शियल वाहनों के निर्माता टाटा मोटर्स ने आज 21 नए कॉमर्शियल वाहन लांच करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि इसे सभी श्रेणियों और सभी तरह सामान ले जाने तथा यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट की उभरती जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ये अत्यािधुनिक वाहन टाटा मोटर्स के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए स्थापित “पावर ऑफ 6” लाभ प्रस्ताव को फिर से स्थापित करते हैं।
यह भी देखें : दो नए अवतार में आई बजाज की पल्सर
कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने 21 वाहनों को लॉन्च करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए आधारभूत विकास के इंजन, उपभोक्ता खपत और ई-कॉमर्स को लगातार प्रयोग के लिए निरंतर ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराते है। कॉमर्शियल वाहनों में लीडर होने के चलते वह भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर ग्राहकों को उनके खर्च किए गए पैसे की सर्वश्रेष्ठ कीमत अदा करने का ऑफर देते हैं। आधुनिक फीचर्स से लैस 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।
यह भी देखें : 9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने
अलग-अलग कार्यों के साथ किसी खास काम के लिए इस्तेमाल किए जाने इन वाहनों के हर पहलू को खास उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक और बेहतरीन ढंग से सुधारे गए पावर ट्रेन के साथ यूजर की सुविधा और आराम का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। हमारे वाहन कम खर्च के साथ ज्यादा मुनाफा और राजस्व कमाने के लिए वाहन के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग की उपभोक्ता की जरूरत को पूरा करने के लिए आदर्श वाहन हैं।”
यह भी देखें : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, भाजपा का दबदबा दशकों तक बना रहेगा देश में

अहमदाबाद। कोरोना महामारी से दुनिया-भर में उथल पुथल के बावजूद भारत में रॉकेट सरीखी तेज़ी से बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र की सालाना कमाई एक अरब डॉलर के पार हो गयी है और इसे खेलने वालों की संख्या के अगले साल तक 50 करोड़ के ऊपर पहुंचने का अनुमान है पर इसके बावजूद इसको कई तरह की पेचीदगियों और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
लंदन आधारित पेशेवर सेवा प्रदाता अर्न्स्ट एंड यंग और भारतीय व्यापार जगत की अग्रणी संस्था फ़िक्की की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार भारत में ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र ने वर्ष 2019 के दौरान 40 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। वर्ष 2022 तक इसके क़रीब तीन गुना बढ़ कर 18700 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद थी। इसे खेलने वालों की संख्या वर्ष 2010 के मात्र ढाई करोड़ से क़रीब 14 गुना बढ़ कर अब 36 करोड़ से अधिक हो गयी है। एक अन्य अध्ययन के अनुसार सस्ते डाटा और स्मार्ट फ़ोन की उपलब्धता के चलते यह संख्या अगले साल तक 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। भारत आधारित अग्रणी गेमिंग प्लेटफार्म एमपीएल ने मात्र दो साल में इंडोनेशिया में जबरदस्त सफलता के बाद हाल में अमेरिका में भी अपना ऐप लांच कर दिया है।
यह भी देखें : इटावा में देर रात तक कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
पर विशेषज्ञों का मानना है कि बेतहाशा बढ़त के बावजूद देश में इसके समक्ष दो प्रमुख चुनौतियां भी हैं। पहला- ऑनलाइन गेम्स सम्बंधी कानूनों को लेकर स्थिति का पूरी तरह स्पष्ट नहीं होना। और दूसरा – इसी वजह से इस पर कुछ राज्यों में कई तरह के प्रतिबंध आदि का लगना।
फ़िक्की और अर्न्स्ट एंड यंग की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार महामारी की विश्वव्यापी चुनौतियों के बावजूद ऑनलाइन गेमिंग ने भारत में 2020 में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। खेलने वालों की संख्या भी 20 फ़ीसदी बढ़ी। हालांकि राजस्व वृद्धि दर पिछले साल की तुलना में कुछ कम हो गयी और इसकी वृद्धि का अनुमान भी पूर्व अनुमानित 40 प्रतिशत से घट कर 27 प्रतिशत हो गया। इसका कारण तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में प्रतिबंधों को माना जा रहा है।
यह भी देखें : 5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां
बहुत कम समय में ही ‘यूनिकॉर्न क्लब’ में शामिल होने यानी एक अरब डॉलर के बाज़ार मूल्य से ऊपर तक पहुंचने वाली भारतीय गेमिंग कंपनी एमपीएल के नीति और कानून विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डी जे मैनाक ने कहा कि गेमिंग सेक्टर को प्रतिबंधों नहीं कारगर नियमन की ज़रूरत है। इसके बढ़ने से अर्थव्यवस्था को भी लाभ हो रहा है। कर राजस्व और रोज़गार के कई नए अवसर पैदा हो रहे हैं। और साथ ही तेज़ी से उभर रहे ई-स्पोर्ट्स क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं के आगे बढ़ने के रास्ते भी खुल रहे हैं।
एक अन्य गेमिंग कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई तरह के अव्यवहारिक प्रतिबंध लगने से इस क्षेत्र को नुक़सान हो रहा है। प्रतिबंध थोप देना आसान है पर यह हल नहीं है। भारत के। सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में स्पॉट फ़िक्सिंग और अन्य तरह के कदाचार के मामले जब सामने आए तो खेल पर ही प्रतिबंध नहीं लगा दिया गया। अगर कुछ समस्यायें हैं भी तो उनको रेग्युलेशन यानी उचित नियमन के ज़रिए ठीक किया जा सकता है। गेमिंग से जुड़े सभी विज्ञापनों में लत लगने और वित्तीय जोख़िम संबंधी अस्वीकरण अनिवार्य करना भी पूरी तरह सही नहीं है। कई अध्ययन बताते हैं कि मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया भी बुरी तरह लत लगाते और मनोवैज्ञानिक समस्यायें पैदा करते हैं। पर उन्हें तो बैन नहीं किया जाता। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में लोग अपने कुल ऑनलाइन समय का मात्र छह प्रतिशत ही गेमिंग पर बिताते हैं।
यह भी देखें : आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए
कई ऐसी चीज़ें और सेवायें हैं जो ऑनलाइन गेम्स से अधिक लत लगाने वाली हैं और जिनमे वित्तीय जोख़िम भी अधिक है पर उन पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गेमिंग की ही एक विधा ई-स्पोर्ट्स को एशियाई खेलों में पहली बार पदक श्रेणी में रखा गया है। गेमिंग के प्रति नकारात्मकता से इसमें भारत के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि इंगलैंड में तो क्रिकेट पर सट्टेबाजी तक को कानूनी मान्यता है। इससे वहां चीज़ें बहुत रेग्युलेटेड हैं। अगर आप किसी लोकप्रिय चीज को सीधे सीधे प्रतिबंधित करेंगे तो उसके ग़ैर क़ानूनी स्वरूप ले लेने का पूरे अंदेशा रहेगा। भारतीय क़ानून कौशल आधारित खेलों यानी गेम्स ऑफ स्किल्स को प्रतिबंधित नहीं करते। केवल गेम्स ऑफ़ चान्स को ही प्रतिबंधित करते हैं, जिनके परिणाम पूरी तरह संयोग पर निर्भर करते हैं।
यह भी देखें : जियोफोन नेक्सट दिवाली से पहले होगा लांच, टेस्टिंग शुरू

ओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन ए55, कीमत 15490 से
नई दिल्ली। मोबाइल फाेन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज नया स्मार्टफोन ए55 लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 15490 रुपए है।
कंपनी ने बताया कि 16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। पहला 50 मेगापिक्सल (एमपी) का, दूसरा दो एमपी और तीसरा दो एमपी का है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
यह भी देखें : आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए
फोन की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट एवं फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है। इसमें 18 वाट के फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैट्री दी गई है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह केवल कॉलिंग के लिए 30 घंटे और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए 25 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही यह फोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
यह भी देखें : दुनिया का छठा बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बनी रीयलमी
इनके अलावा 8.40 मिलमीटर पतला और 193 ग्राम वजन है। इसे दो रंगों रेनबो ब्लू और स्टैरी ब्लैक में पेश किया गया है। इसके चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 64 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 15490 रुपए है और इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन एवं अन्य स्टोर पर शुरू हो जाएगी। इसी तरह इसके छह जीबी रैम और 128 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 17490 रुपये है और इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखें : जियोफोन नेक्सट दिवाली से पहले होगा लांच, टेस्टिंग शुरू