Home टेक्नोलॉजीगैजेट्स 5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां

5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां

by
5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और  50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां
5000 एमएएच बैट्री,16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में हैं ढेरों खूबियां

ओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन ए55, कीमत 15490 से

नई दिल्ली। मोबाइल फाेन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज नया स्मार्टफोन ए55 लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 15490 रुपए है।
कंपनी ने बताया कि 16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। पहला 50 मेगापिक्सल (एमपी) का, दूसरा दो एमपी और तीसरा दो एमपी का है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

यह भी देखें : आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए

फोन की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट एवं फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है। इसमें 18 वाट के फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैट्री दी गई है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह केवल कॉलिंग के लिए 30 घंटे और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए 25 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही यह फोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

यह भी देखें : दुनिया का छठा बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बनी रीयलमी

इनके अलावा 8.40 मिलमीटर पतला और 193 ग्राम वजन है। इसे दो रंगों रेनबो ब्लू और स्टैरी ब्लैक में पेश किया गया है। इसके चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 64 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 15490 रुपए है और इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन एवं अन्य स्टोर पर शुरू हो जाएगी। इसी तरह इसके छह जीबी रैम और 128 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 17490 रुपये है और इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखें : जियोफोन नेक्सट दिवाली से पहले होगा लांच, टेस्टिंग शुरू

You may also like

2 comments

Twicsy June 17, 2022 - 7:26 AM

I’m truly enjoying the design and layout of your site.

It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to come here
and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme?

Excellent work!

Reply
Twicsy July 8, 2022 - 4:03 PM

WOW just what I was looking for. Came here by searching for Twicsy

Reply

Leave a Comment