12 जून पर लालकिला पर कब्जा करने की स्मृति पर विशेष
इतिहास का ऐसा महान योद्धा जिसे इतिहास में दुर्भावना के चलते उचित स्थान नही दिया गया.भरतपुर रियासत के महाराजा सूरजमल कभी भी युद्ध नही हारे थे . उन्होंने 12 जून 1761 को मुगलों को परास्त करने के बाद आगरा और लालकिला पर कब्जा कर लिया था । यह कब्जा जाटों का दस सालों से ज्यादा समय तक सूरजमल के पुत्र जवाहर सिंह की मृत्यु तक बना रहा . महाराजा के पिता बदन सिंह ने अपने जीवित रहते ही होनहार सूरजमल को शासन की बागडोर दे दी थी। बदन सिंह बेहद धार्मिक प्रवत्ति के थे उन्होंने अपना अंतिम समय अपने द्वारा बनवाये गए डीग किले में भगवान कृष्ण की भक्ति में गुजारा था. सूरजमल लंबी काठी के थे.युद्ध तो उनके लिये जैसे खेल ही हो . बदन सिंह के कुछ प्रारंभिक युद्धों को छोड़कर सभी युद्धों को उन्होंने ही लड़ा था. ज्यादातर उनके युद्ध मुगलों के खिलाफ ही लड़े गए थे.उन्होंने अपने राज्य का विस्तार राजस्थान के भरतपुर, अलवर, मेवात सहित काफी इलाके में किया था.बल्कि पश्चिम में राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के कुछ इलाके छोड़ दे तो लगभग पूरा हरियाणा, आगरा से अलीगढ़,खुर्जा , बुलंदशहर , मेरठ तक सूरजमल ने अपनी विजय पताका फहराई थी .
यह भी देखें : एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
पूर्व में फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा , इटावा तक सूरजमल का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नियंत्रण था। सूरजमल के विजय अभियान में उनका लड़ाका साला बलराम सिंह जिसके नाम पर वल्लभगढ़ बसाया गया है, कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था . सही माने में तो महाराजा ने मुगल सल्तनत को दिल्ली शहर औऱ उसके आसपास के थोड़े से इलाके में ही समेट दिया था. मशहूर इतिहासकार यदुनाथ सरकार ने ‘डिक्लाइन ऑफ मुगल एम्पायर’ और प्रोफेसर कानूनगो ने अपनी किताब ‘द हिस्ट्री आफ जाट’ में विस्तार से वर्णन किया है। कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी ‘महाराजा सूरजमल’ किताब में भी महाराजा द्वारा मुगलों की आन बान शान के प्रतीक मुगलों की दूसरी राजधानी आगरा और किले पर कब्जे करने का वर्णन विस्तार से किया है. जब मराठा सरदार मल्हार होल्कर ने धन की लालच में भरतपुर राज्य के कुम्हेर किले की घेराबंदी की तो किले पर तैनात जाट सैनिकों ने भी गोलियां बरसाई .
इसी गोलीबारी में मल्हार होल्कर का पुत्र और अहिल्याबाई के पति खांडेराव होल्कर मारा गया. इस घटना से सूरजमल दुखी हुए और उन्होंने गोलीबारी करने वाले जाट सैनिकों को खरी खोटी सुनाई तथा खांडेराव की मौत पर अफसोस जताते हुए महाराजा सूरजमल ने मल्हार होल्कर को शोकवस्त्र और पत्र भेजा. बड़े अचरज की बात है कि इतिहास की इतनी बड़ी जाटों से सम्बंधित सत्य घटनाओं को किसी भी मुस्लिम और वामपंथी इतिहासकार ने नही लिखा .जबकि न जाने कितने मुस्लिम और वामपंथी इतिहासकारों जैसे इरफान हबीब ,लईक अहमद,हरिश्चन्द्र वर्मा, सतीश चंद्र ने मुगल इतिहास पर भरपूर कलम चलाई है.अब बात करते है महाराजा सूरजमल के शौर्य और पराक्रम की . 1939 में नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण कर भारी लूटमार कर तबाही मचा दी . भरतपुर के राजा बदन सिंह ने एक छोटी सैनिक टुकड़ी को लेकर अपने पुत्र राजकुमार सूरजमल को दिल्ली के नागरिकों की रक्षा करने और राहत कार्य के लिए भेजा .
यह भी देखें : चित्रकूट में दहेज हत्या के दोषी को 20 साल कैद की सजा
भूख से परेशान दिल्ली के नागरिकों को सूरजमल ने शिविर लगाकर अन्न और दवा मुहैया कराया . जनवरी 1757 में अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया तब भी दिल्ली के नागरिकों की रक्षा के लिये सूरजमल के बेटे जवाहर सिंह ने अब्दाली की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर अब्दाली के सैकड़ो सैनिकों को दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर मौत के घाट उतार दिया . चूंकि अब्दाली की विपुल हथियारों से लैस सेना के आगे हमला करने वाले जाट सैनिक बहुत कम संख्या में थे फिर भी जवाहर सिंह ने यह जोखिम इसलिए उठाया अब्दाली को दिल्ली से आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की . फिर भी अब्दाली दिल्ली को रौंदते हुए मथुरा की ओर बढ़ा.सूरजमल ने डीग के अभेद्य किले में रहकर अब्दाली के आक्रमण की आशंका से युद्ध की तैयारी करने में जुट गए साथ ही जाट राजकुमार जवाहर सिंह को दस हजार की सैनिक टुकड़ी के साथ मथुरा भेज दिया। मथुरा में जवाहर ने जान पर खेलकर अब्दाली के सैनिकों से भारी संघर्ष कर लूटमार करने से रोकना चाहा . इस संघर्ष में अब्दाली के लगभग 7,000 सैनिक मारे गए जबकि जाट योद्धा 5,000 की संख्या में मारे गए. अब्दाली जब मथुरा को तबाह करने के बाद भरतपुर राज्य पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहा था लेकिन अब्दाली के सैनिकों ने युद्ध लंबा खिंचने की संभावना के चलते जाट राजा से युद्ध करने से इंकार कर दिया . यहां चौकाने वाली बात यह थी कि राजस्थान का कोई भी राजा कृष्ण की नगरी मथुरा को बचाने नही पहुंचा.
पानीपत का युद्ध जनवरी 1761 में मराठों से हुआ था इस युद्ध में 75 हजार मराठे मारे गए थे , हजारों घायल हुए थे.तब महाराजा सूरजमल ने ही जोखिम लेकर अब्दाली की मौजूदगी की परवाह न करते हुए हजारों घायल मराठों तथा मराठों के साथ आई महिलाओं की न केवल सुरक्षा और दवा की बल्कि सूरजमल की धार्मिक प्रवत्ति की रानी किशोरी ने प्रत्येक मराठा को 5 किलो अनाज और दो चांदी के रुपये दिए . अब्दाली के खौफ के चलते किसी भी राजस्थान के दूसरे राजा ने यह मानवीय कार्य करने की हिम्मत नही जुटा पाई। इतना ही नही मराठों की पराजय के बाद अब्दाली लंबे समय तक लगभग 5 महीने दिल्ली में धन इकट्ठा करने के लिये रुका रहा सूरजमल ने अब्दाली की मौजूदगी में ही मई में 1761 में आगरा पर आक्रमण कर दिया लगभग एक माह तक कड़े संघर्ष में सूरजमल ने आगरा और किले पर 12 जून 1761 में कब्जा कर लिया.
यह भी देखें : भीषण गर्मी में अवध में बही भक्तिरस की धारा
अब्दाली को आगरा पर आक्रमण की सूचना दिल्ली में रहते ही मिली ,अब्दाली इस सूचना के बाद 5 दिन तक दिल्ली बना रहा परन्तु आगरा आने की हिम्मत नही कर सका उसने अपने लश्कर के साथ अपने वतन अफगानिस्तान जाना ही मुनासिब समझा .जबकि मुगल सेनापति नजीब अब्दाली को जाटों के खिलाफ युद्ध के लिये भड़काता रहा.जाटों का सफल संघर्ष मुगलों के अत्याचारों के खिलाफ लगभग 100 सालों तक अनवरत चलता रहा.औरंगजेब के समय मथुरा के गोकुल सिंह ने जो चिंगारी जगाई थी वह मशाल के रूप में सूरजमल औऱ जवाहर के समय प्रगट हुई जिसने मजबूत मुगल साम्राज्य को जर्जर ही नहीं किया बल्कि मुगलों की राजधानी दिल्ली शहर पर भी जाटों ने आक्रमण कर मुगलों के इज्जत के प्रतीक शाही स्नानागार के दरवाजे भी तोड़कर भरतपुर ले आये . दिल्ली पर जवाहर की लंबी घेरेबंदी के कारण भूख से तड़प रहे दिल्ली के नागरिकों ने घर से निकल कर जवाहर के आगे आत्मसमर्पण कर दिया . जवाहर ने भी विशाल ह्रदय का परिचय देते हुए न केवल अभय प्रदान किया बल्कि अन्न और भोजन भी दिया.
लेखक – मुनीष त्रिपाठी,पत्रकार, इतिहासकार और साहित्यकार है । उन्हें उनकी पुस्तक’ विभाजन की त्रासदी’के लिये यूपी हिंदी संस्थान द्वारा प्रतिष्टित “केएम मुंशी” पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा औरैया जनपद प्रशासन ने उन्हें पत्रकारिता और साहित्य में ‘औरैया रत्न’ से विभूषित किया है। इटावा हिंदी साहित्य निधि से भी सम्मानित है l ‘भरतपुर का सूरजमल’, The line which divided Bharat पुस्तकों के लेखक हैं।